WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट हाल ही में बैरी में हुआ। लाइव इवेंट के हिसाब से एरिना लगभग पूरा हाउसफुल था। इस लाइव इवेंट में स्मैकडाउन के बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। बैरी में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: -इस लाइव इवेंट में सबसे पहला मैच अमेरिकन एल्फा और ब्रीजांगो के बीच हुआ। इस मैच में क्राउड ने भी अमेरिकन एल्फा का साथ दिया। क्राउड ने अमेरिकन एल्फा को जमकर चीयर किया, और अमेरिकन एल्फा ने ये मैच जीत लिया। -वहीं सिंगल्स मैच में ल्यूक हार्पर और मोजो राउली आमने-सामने थे। ये मैच ल्यूक हार्पर ने जीत लिया। -विमेंस डीविजऩ में स्मैकडाउम विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए फैटल 4वे मैच में कार्मेला, नटाल्या, और निकी बैला से भिड़ी। ये मैच एलेक्सा ने जीतकर अपना टाइटल बरकरार रखा। -वहीं मिज का मुकाबला अपोलो क्रूज से हुआ। इस मैच में मिज की पत्नी ने बहुत बार इंटरफेयर किया। ये मैच काफी लंबा चला। अंतिम में मिज ने बाजी मार ली। -ट्रिपल थ्रैट मैच में हीथ स्लेटर और रायनो का मुकाबला द एस्सेंशन और द वॉडविलन्स के साथ हुआ। फैंस ने स्लेटर और रायनो को चीयर किया। इस मैच को स्लेटर और रायनो ने जीता। -कलिस्टो का सामना बैरन कॉर्बिन के साथ हुआ। बैरन ने ये मैच आसानी से जीत लिया। -शो का मेन इवेंट मैच ब्रे वायट और डीन एंब्रोज की बीच हुआ। फैंस ने एंब्रोज को खूब चीयर किया। इस मैच के बीच में ल्यूक हॉर्पर, ब्रे वायट की मदद करने आ गए, वहीं जेम्स एल्सवर्थ एंब्रोज की मदद करने आ गए। लेकिन अंत में एंब्रोज ने ब्रे वायट को हरा दिया। लाइव इवेंट की फोटो और वीडियो: