WWE Live Event रिजल्ट्स, बीमाउंट: 11 जून 2017

Ankit

WWE रॉ का लाइव इवेंट इस बार बीमाउंट मे हुआ। इस शो में रॉ के सभी बड़े सुपरस्टार्स ने शिरकत की। मेन इवेंट में ब्रे वायट और रोमन रेंस का मैच देखने को मिला। इस मैच को देखकर लग रहा है कि आने वाले वक्त में रोमन और ब्रे का फिउड हो सकता है। हालांकि इस इवेंट में फिन बैलर नहीं दिखे। वहीं शील्ड के पूर्व मेंबर सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज ने टीम बनाई और समोआ जो- द मिज के खिलाफ रिंग में हल्ला बोला। विमेंस डिवीजन में भी 6 विमेन टैग मैच देखा गया। जबकि शेमस- सिजेरो की जोड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीन जोड़ियों को मात दी। बीमाउंट में हुए रॉ के लाइव इवेंट के मैचों के रिजल्ट्स:


-साशा बैंक्स, मिकी जेम्स और डैना ब्रूक ने एलेक्सा ब्लिस, नाया जैक्स और एमा को मात दी। -नेविल ने क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच में ऑस्टिन एरिज को मात दी और खिताब को बरकरार रखा। -कलिस्टो, हीथ स्टेलर और रायनो ने टाइटस ओनील, कर्ट हॉकिंस और कर्टिस एक्सेल को मात दी। -डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस से हारे समोआ जो और द मिज। -अपोलो क्रूज ने इलायस सैमसन को हराया। -सिजेरो-शेमस ने रॉ टैग टीम मैच में कार्ल एंडरसन-ल्यूक गैलोज और एंजो-कैस और हार्डी बॉयज को हराकर अपने टाइटल को बरकरार रखा। -रोमन रेंस ने ब्रे वायट को हराया।

#WWEBeaumont is ready to take flight with @kalistowwe. #KingofFlight #Lucha

A post shared by WWE (@wwe) on

Could we be looking at the next #UniversalChampion? @samoajoe_wwe #WWEBeaumont

A post shared by WWE (@wwe) on

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now