आज के इवेंट में होने वाले 3 चैंपियनशिप मैच में से पहले मैच हुआ डॉल्फ जिगलर और द मिज के बीच। यह काफी एंटरटेनिंग मैच था और इसमें मिज का साथ दिया उनकी बीवी मरिस ने। मरिस ने इस मैच में दखल देने की बहुत कोशिश की, यहाँ तक कि उन्होंने इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन की आँखों में स्प्रे डालने का भी प्रयास किया। हालांकि जिससे पहले वो यह सब कर पाती, स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन और बाहर आए और उन्होंने मरिस को रिंग से जाने के लिए कह दिया। जिगलर ने मिज को सुपर किक दी और उसके बाद उन्हें पिन करकर अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। रिजल्ट- डॉल्फ जिगलर ने द मिज को हराया
6- बैकी लिंच vs एलेक्सा ब्लिसदूसरे चैंपियनशिप मैच में बैकी लिंच ने स्मैकडाउन विमेन्स चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ। बैकी लिंच ने मैच में पकड़ बनाए रखी और अंत में डिस आर्म हर देकर उन्हें टैप आउट करा दिया और सबमिशन से यह मुक़ाबला जीता। रिजल्ट- बैकी लिंच ने एलेक्सा ब्लिस को हराया 7- केन और अमेरिकन एल्फा vs ब्रे वायट, ल्यूक हार्पर और रैंडी ऑर्टन यह एक अच्छा मुक़ाबला था और मैच के ज़्यादातर समय फेस कैड गैबल को चमकने का मौका मिला। अंत में बेबीफेस टीम की जीत हुई। रिजल्ट- केन और अमेरिकन एल्फा ने ब्रे वायट, ल्यूक हार्पर और रैंडी ऑर्टन
8- एजे स्टाइल्स vs डीन एम्ब्रोज़ (WWE वर्ल्डआज के शो का मेन इवेंट हुआ एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ के बीच WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए। यह आज का सबसे अच्छा मुक़ाबला था और हमें यहाँ जेम्स एल्सवर्थ भी देखने को मिले, जोकि टाइम कीपर की भूमिका में थे। मैच में जीत एजे स्टाइल्स की हुए, उन्होंने एम्ब्रोज़ को रोल करकर पिन किया और मैच अपने नाम किया। मैच के बाद जेम्स एल्स वर्थ ने एजे को नो चिन म्यूजिक दिया और उसके बाद एम्ब्रोज़ ने भी उन्हें डर्टी डीड्स दिया और शो का अंत किया। रिजल्ट- एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज़ को हराया
इसी शो के साथ WWE का यूरोप टूर भी खत्म हुआ और अब स्मैकडाउन रोस्टर वापिस जाकर 15 नवंबर को होने वाले स्मैकडाउन लाइव के 900वें एपीसॉड़ की तैयारी करेंगे। लेखक- अक्षय बापट , अनुवादक- मयंक मेहता