WWE ने यूरोपियन टूर का समापन स्पेन के शहर बिल्बाओ में हुआ, इसमें स्मैकडाउन लाइव रोस्टर ने हिस्सा लिया। इस इवेंट में 7000 फैंस ने हिस्सा लिया और यहाँ हमें 3 चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। बिल्बाओ में हुए लाइव इवेंट के रिजलट्स 1- राइनो-हीथ स्लेटर, हाइप ब्रदर्स और ब्रीजैंगो vs द उसोस, द असेंशन और द वौंडविलांस #SDLive's #FashionPolice #Breezango @MmmGorgeous & @WWEFandango may be writing a few tickets before #WWEBilbao is over. pic.twitter.com/fHpCkFdhkd — WWE (@WWE) 13 November 2016 Instagram Image: credit WWE #WWEBilbao #usos pic.twitter.com/huJPVq5QCL — UsosSourceNet (@UsoSourceNet) 13 November 2016 आज के शो की शुरुआत हुई 12 मैन टैग टीम एक्शन देखने को मिला, जिसमें स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम डिवीजन ने हिस्सा लिया। मैच के अंत में बेबीफेस टीम ने हील टीम को हराया, राइनो ने जे उसो को पिन किया। स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम चैम्पियंस को बिल्बाओ के क्राउड़ की तरफ से शानदार समर्थन मिला और उन्हें ऐसा समर्थन मैड्रिड के क्राउड़ से मिला था। रिजल्ट- राइनो-हीथ स्लेटर, हाइप ब्रदर्स और ब्रीजैंगो ने द उसोस, द असेंशन और द वौंडविलांस को हराया 2- कर्ट होकिंस vs अपोलो क्रूज मैच में शुरुआती बढ़त लेने के बावजूद कर्ट होकिंस मैच में फायदा नहीं उठा सके और उन्हें अपोलो क्रूज ने सिट आउट पावरबॉम्ब से हराया। रिजल्ट: अपोलो क्रूज ने कर्ट होकिंस को हराया 3- बैरन कोर्बिन vs जैक स्वैगर इस मैच में बैरन कोर्बिन की तरफ से डोमिनेंस देखने को मिला, मैच के दौरान जैक स्वैगर को कोई भी लय नहीं मिली और कोर्बिन ने एक बार भी बढ़त अपने हाथ से नहीं जाने दी। मैच में पूरी जान लगाने के बावजूद पूर्व WWE चैम्पियन को कोर्बिन के हाथों हर झेलनी पड़ी। रिजल्ट- बैरन कोर्बिन ने जैक स्वैगर को हराया 4- निकी बैला और नाओमी vs कार्मेला और नटालिया शो में अगला मैच हुआ स्मैकडाउन लाइव के विमेन्स डिवीजन में। इस मैच में टीम सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम स्मैकडाउन लाइव की विमेन्स टीम में हिस्सा लेने वाली 5 में से 3 ने हिस्सा लिया। बेबीफेस टीम को शानदार समर्थन मिला, निकी बैला ने अपनी टीम के लिए जीत हासिल की। उन्होंने कार्मेला को TKO देकर हराया। रिजल्ट- निकी बैला और नाओमी ने कार्मेला और नटालिया को हराया My Queen today at #WWEBilbao ❤️?? #stayfearless #FearlessNikki #BellaArmy pic.twitter.com/d3yB15OUcv — Izabella Rose♡? (@wwefanlove7) 14 November 2016 Tonight we proved just how dominant we really are. Thank you, #WWEBilbao! ??? pic.twitter.com/itVqpMt69S — Natalya. (@JudiciousBelle) 13 November 2016