हाल में बर्मिंघम में WWE लाइव इवेंट हुआ, जिसमें स्मैकडाउन लाइव रोस्टर ने हिस्सा लिया। इस इवेंट में ब्लू ब्रैंड के सारे टाइटल दांव पर थे और इसमें नाओमी ने भी हिस्सा लिया, जोकि चोट के कारण बाहर थी। लाइव इवेंट के रिजल्ट्स आप नीचे देख सकते हैं: #अमेरिकन एल्फा vs ब्रीजांगो vs एसेंशन vs द उसोस vs हीथ स्लेटर और राइनो (टैग टीम टर्मोइल चैंपियनशिप मैच) मैच में सबसे पहले हीथ स्लेटर और राइनों की टीम ने द एसेंशन को एलिमिनेट किया, उसके बाद द ब्रीजांगो ने स्लेटर और राइनो को एलिमिनेट किया और उसके बाद द उसोस ने ब्रीजांगो को एलिमिनेट किया। अमेरिकन एल्फा ने अंत में द उसोस को एलिमिनेट करकर टैग टीम चैंपियनशिप को बरकरार रखा # डॉल्फ जिगलर vs कलिस्टो क्राउड़ पूरी तरह से कलिस्टो के साथ था, लेकिन डॉल्फ जिगलर ने मैच में शुरुआत से पकड़ बनाई, लेकिन अंत में कलिस्टो ने सुपरकिक को काउंटर करते हुए जीत हासिल की। कलिस्टो ने डॉल्फ जिगलर को हराया # बैकी लिंच vs एलेक्सा ब्लिस (स्मैकडाउन विमेन्स चैंपियनशिप) मैच में दोनों ही स्टार्स को मिक्स रिसपोन्स मिला, लेकिन अंत मेन चैम्पियन ने जीत दर्ज की। एलेक्सा ब्लिस ने बैकी लिंच को हराकर चैम्पियनशिपव को डिफ़ेंड किया # द मिज vs डीन एम्ब्रोज़ (इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप) एम्ब्रोज़ को क्राउड़ से काफी अच्छा समर्थन मिला और मैच में मरीस के दखल देने के बावजूद मिज को कोई फायदा नहीं हुआ और एम्ब्रोज़ ने अपने फिनिशर से जीत दर्ज की। @DeanAmbroseNet More photos of #DeanAmbrose from #WWEBirmingham last Saturday. What a great night! pic.twitter.com/xFmBBPbkFn — Bobby Lindsey (@BobbyLindsey79) 16 January 2017 डीन एम्ब्रोज़ ने द मिज को हराया # निकी बैला और नाओमी vs नतालिया और कार्मेला नाओमी नवंबर महीने के बाद पहली बार रिंग के अंदर नज़र आई और उन्हें और निकी को क्राउड़ से अच्छा रिसपोन्स मिला। अंत में बेबीफेस टीम ने जीत दर्ज की। Fearless Glow is back @BellaTwins @NaomiWWE ?? #WWEBirmingham hope this team take over #WWEJackson tonight #repost @AllthingsCENA pic.twitter.com/vjj4PBPZm2 — Lily✨ (@NicoleNBrieFan) 15 January 2017 निकी बैला और नाओमी ने कार्मेला और नतालिया को हराया # वायट फैमिली vs अपोलो क्रूज, मौजो राउली और जैक स्वैगर मैच में रैंडी ने सिस्टर एबीगेल को RKO में बदलकर अपनी टीम के लिए जीत हासिल की। Sister Abigail into an RKO! @WWEBrayWyatt @RandyOrton #wwebirmingham pic.twitter.com/xjj7o3KwWV — Jason Elam (@jasonelamtweets) 15 January 2017 वायट फैमिली ने अपोलो क्रूज, मौजो राउली और जैक स्वैगर को हराया # जॉन सीना vs बैरन कोर्बिन vs एजे स्टाइल्स (WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप) आज रात का यह शानदार मैच था और सीना को सबसे अच्छा रिएक्शन मिला। अंत में स्टाइल्स ने सीना को लो ब्लो देकर मैच अपने नाम किया। @AJStylesOrg takes out Cena. #wwebirmingham pic.twitter.com/JeU29H4u7s — Jason Elam (@jasonelamtweets) 15 January 2017 एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना और बैरन कोर्बिन को हराया