WWE रॉ का लाइव इवेंट अमेरिका के बोइस शहर में 22 जून को हुआ है। इस रॉ के ज्यादातर बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया और फैंस का एंटरटेनमेंट किया। फैंस के फेवरेट सुपरस्टार्स रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने टीम बनाकर जिगलर और मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ा। इसके अलावा फैंस को ब्रॉन स्ट्रोमैन, बॉबी लैश्ले और फिन बैलर की टीम भी देखने को मिली।
बोइस में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:
-टैग टीम डिवीजन के मैच में द बी टीम ने टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज़ और ब्रीजांगो को मात दी। -मोजो राउली का सामना नो वे होज़े के साथ हुआ और इस मैच में मोजो राउली की जीत हुई। -डैना ब्रूक और बेली की जोड़ी ने रायट स्क्वॉड की रूबी रायट और साराह लोगन के खिलाफ जीत दर्ज की। -WWE क्रूजरवेट चैंपियन सैड्रिक एलैक्जेंडर ने कलिस्टो के खिलाफ मैच जीता और अपने टाइटल को रिटेन किया। -बॉबी रूड ने सिंगल्स मैच में इलायस को हराया। -रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में एलेक्सा ब्लिस का सामना साशा बैंक्स के साथ हुआ और जीत भी एलेक्सा की हुई। -ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर और बॉबी लैश्ले की तिकड़ी ने बैरन कॉर्बिन, जिंदर महल और केविन ओवंस को हराया। -रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर को हराकर कामयाबी हासिल की।