WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट 30 सितंबर (भारत में 1 अक्टूबर) को इडाहो के बोइस में देखने को मिले। स्मैकडाउन लाइव के शो में टैग टीम चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप दांव पर लगी हुई थी। इसके अलावा शो में विमेंस डिवीजन, टैग टीम डिवीजन के साथ-साथ कई सिंगल्स मैच देखने को मिले। लाइव इवेंट्स का मेन शो की स्टोरीलाइन से कोई लेना देना नहीं होता और ना ही यहां हुए मैचों के परिणाम से स्मैकडाउन शो की स्टोरीलाइन पर कोई फर्क पड़ता है। बोइस में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -शो के ओपनिंग मैच में द न्यू डे ने ब्रीजांगो और द उसोज़ को स्मैकडाउन टैग टीम मैच में हराया और टाइटल का बचाव किया। -रूसेव का सामना चैड गेबल के साथ सिंगल्स मैच में हुआ, इस मैच को रूसेव ने अपने नाम किया। -द हाइप ब्रोस और ल्यूक हार्पर ने मिलकर द एस्सेंशन और एरिक रोवन को 6 मैन टैग टीम मैच में हराया। -सैमी जेन का सामना माइक कनेलिस के साथ हुआ, मैच को जेन ने अपने नाम किया। -यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए एजे स्टाइल्स ने फैटल 4 वे मैच लड़ा। बैरन कॉर्बिन, केविन ओवंस और टाय डिलिंजर को हराकर एजे ने अपने खिताब बरकरार रखा। -विमेंस डिवीजन के 6 विमेंस टैग टीम मैच में शार्लेट, बैकी लिंच, नेओमी ने मिलकर नटालिया, कार्मेला और लाना को पराजित किया। -बॉबी रूड ने डॉल्फ जिगलर के खिलाफ सिंगल्स मैच में जीत हासिल की। -जिंदर महल ने WWE चैंपियनशिप मैच में शिंस्के नाकामुरा को हराया और मैच जीता। .@SinghBrosWWE give #WWEChampion @JinderMahal an introduction fit for a #ModernDayMaharaja at #WWEBoise! pic.twitter.com/D58l3JWqEA — WWE (@WWE) October 2, 2017 Celebrating a win last night at #WWEBoise @BeckyLynchWWE @MsCharlotteWWE @NaomiWWE pic.twitter.com/rH9XnHIjYk — Travis Ziemer (@travisz80) October 1, 2017 .@beckylynchwwe's passion for performing in front of the #WWE Universe is unparalleled! #WWEBoise pic.twitter.com/J0gAGiKaFa — WWE (@WWE) October 1, 2017 @SamiZayn leap frogging @RealMikeBennett #WWEBoise #WWE pic.twitter.com/yckPqj4rZQ — Ryan Sours (@theryansours) October 1, 2017 There is no entrance in #WWE History more #RAVISHING than @thelanawwe’s! #WWEBoise A post shared by WWE (@wwe) on Sep 30, 2017 at 8:42pm PDT Is this what @jamesellsworthwrestling had in mind when he said he would do #AnythingForCarmella? @carmellawwe #WWEBoise A post shared by WWE (@wwe) on Sep 30, 2017 at 8:32pm PDT