WWE लाइव इवेंट रिजल्ट्स, बॉसियर सिटी,लुसियाना: 20 नवंबर 2017, एजे स्टाइल्स vs जिंदर महल

Ankit

WWE स्मैकडाउन लाइव इवेंट बॉसियर सिटी, लुसियाना में हुआ। ब्लू ब्रांड के सभी बड़े सुपरस्टार्स ने इस हाउस शो में शिरकत की। फैंस को WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। जबकि यूएस चैंपियनशिप को भी डीफेंड किया गया। इतना ही नहीं फैंस के रोमांच के लिए टैग टीम मैच को भी रखा गया। चलिए नजर डालते है स्मैकडाउन के लाइव इवेंट्स के सभी मैचों के रिजल्ट्स:


-द उसोज से अपने टैग टीम टाइटल को द न्यू डे, ब्रीजांंगो और चैड गेबल-शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ डीफेंड किया। -रुसेव ने विकटर पर जीत दर्ज की। -एरिक रोमन-ल्यूक हार्पर ने हाइप ब्रोज को हराया। -रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा ने सैमी जेन और केविन ओवंस पर शानदार जीत दर्ज की। -यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में बैरन कॉर्बिन ने टाय डिलिंजर और बॉबी रुड को हराकर अपनी बादशाहत को कायम रखा। -शार्लेट, नेओमी और बैकी लिंच ने 3 ऑन 4 मैच में लाना, कार्मेला, नटालिया और टमिला स्नूका को हराया। -मेन इवेंट में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का सामना जिंदर महल के खिलाफ, एजे स्टाइल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम किया और टाइटल डीफेंड किया।

Casual too sweet. #WWEBossierCity A post shared by Jay Whatley (@jaywhatley) on

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications