सुपरस्टार शेकअप के बाद स्मैकडाउन के सुपरस्टार पहुंचे कैनटकी। यहां स्मैकडाउन का शानदार लाइव इवेंट हुआ। जिसमें कई बड़े सुपरस्टार्स ने शिरकत की। मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में रैंडी ऑर्टन ने एजे स्टाइल्स और बैरन कॉर्बिन को हराकर अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखी। वहीं नेओमी ने भी विमेंस चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा है। नजर डालते है कैनटकी में हुए मैचों के नतीजों पर।
द एसिनेशन, जिंदर महल Vs द फैशन पुलिस, मोजो राउली
इस मैच में सबकी नजरें जिंदर महल और मोजो राउली पर थी। इन दोनों के बीच रैसलमेनिया से फाइट चल रही है। द एसिनेशन ने ज्यादा कुछ नहीं किया लेकिन जिंदर महल ने अच्छा प्रदर्शन किया।
द एसिनेशन, जिंदर महल को द फैशन पुलिस, मोजो राउली ने हराया
ल्यूक हार्पर Vs एरिक रोवन
ल्यूक हार्पर इस रात में सबसे खास रहे। ये मैच सबसे अच्छा था। ये दोनों पहले एक टीम के सदस्य थे। लेकिन यहां दोनों दुश्मन बन गए। मैच भी शानदार रहा। ल्यूक हार्पर ने एरिक रोवन को कड़े मुकाबले में हरा दिया।
ल्यूक हार्पर ने एक बार फिर एरिक रोवन को हराया
केविन ओवंस Vs सैमी जेन( यूनाइटेड स्टेेट्स चैंपियनशिप)
ये दोनों सुपरस्टार अब स्मैकडाउन लाइव में है। इन दोनों के बीच पहले से काफी फाइट थी। लेकिन यहां पर चैंपियन बनने की होड़ थी। हालांकि इस मैच में केविन ओवंस ने सैमी जेन को मात दे दी। अब इसके बाद पेबैक में केविन ओवंस को क्रिस जैरिको के साथ लड़ना है।
केविन ओवंस ने सैमी जेन को हराया
डॉल्फ जिगलर Vs नाकामुरा
नाकामुरा ने जब एंट्री की तो फैंस ने उनका कुछ ज्यादा ही सपोर्ट किया। लोग उनके गाने पर डांस कर रहे थे। नाकामुरा ने स्मैकडाउन में डेब्यू के बाद पहली बार फाइट लड़ी।जिगलर यहां पर फिर हील मूड में दिखाई दिए। लेकिन जिगलर नाकामुरा से पार नहीं पा सके और ये मैच हार गए।
नाकामुरा ने जिगलर की दी मात
नाओमी Vs नटालिया Vs कार्मेला Vs तमिना Vs मिकी जेम्स Vs बैकी लिंच( स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप)
ये मैच शानदार रहा। फैंस ने इसे खूब पसंद किया। लेकिन इस मैच को जीतकर अपना टाइटल अपने पास ही रखा।
नाओमी ने अपना टाइटल डिफेंड किया
उसोज Vs अमेरिकन अल्फा ( स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप)
अमेरिकन अल्फा ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वो ये मैच हार गए।
उसोज ने एक बार फिर अमेरिकन अल्फा को हराकर अपना टाइटल बचाया
रैंडी ऑर्टन Vs बैरन कॉर्बिन Vs एजे स्टाइल्स (wwe चैंपियनशिप)
इस मैच का फैंस काफी देर से इंतजार कर रहे थे। बैरन कॉर्बिन ने इस मैच में काफी मेहनत की। वहीं स्टाइल्स भी पूरे मैच में हावी रहे लेकिन अंत में वो हमेशा की तरह ढीले पड़ गए। रैंडी ने अपना अनुभव दिखाते हुए अंत में कॉर्बिन को आरकेओ दिया और ये मैच जीत लिया।