WWE रॉ की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के टूर पर है। पहले रॉ की टीम ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में लाइव इवेंट किया। उसके बाद रॉ रोस्टर का कारवां ऑस्ट्रेलिया के बड़े शहर मेलबर्न, सिडनी के बाद ब्रिसबेन पहुंचा।
ब्रिसबेन में हुए लाइव इवेंट में रॉ रोस्टर के सभी बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया।
ब्रिसबेन में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
-शो की शुरुआत बैटल रॉयल मैच के साथ हुई, मैच को जीतने वाले रैसलर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ से मैच करने का मौका मिलना था। जेसन जॉर्डन ने हीथ स्लेटर, रायनो, गोल्डस्ट, टाइटस ओ नील, बो डैलस, कर्टिस एक्सल, इलायस सैमसन, अपोलो क्रूज़ और डीन एम्ब्रोज़ को हराया। -WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए अकीरा टोजावा, एंजो अमोरे और नेविल के एक ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिला। इस मैच को नेविल ने अपने नाम किया और खिताब का बचाव किया। -द हार्डी बॉयज़ ने टैग टीम मैच में शेमस और सिजेरो को मात दी। -फिन बैलर का सामना ब्रे वायट के साथ हुआ। फिन बैलर ने अपना फिनिशर कू डी ग्रा मारकर मैच जीता। -एलैक्सा ब्लिस का सामना फैटल 5 वे मैच में मिकी जेम्स, नाया जैक्स, साशा बैंक्स और एमा के साथ हुआ। मैच को एलैक्सा ब्लिस ने अपने नाम किया। -WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में जेसन जॉर्डन ने द मिज़ को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हराया क्योंकि मैच के दौरान मिज़टूराज ने दखल दी थी। -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में आर ट्रुथ और डीन एम्ब्रोज़ ने जेसन जॉर्डन को बचाया। कर्ट एंगल ने आकर इसे 6 मैन टैग टीम मैच बना दिया। इस मैच में जॉर्डन, ट्रुथ और एम्ब्रोज़ की जोड़ी ने जीता। -मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला। रोमन रेंल ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को टेबल पर स्पीयर मारकर मैच जीता।.@WWERomanReigns gives a special thank you to the @WWEUniverse after a successful tour of Australia and New Zealand! #WWELive pic.twitter.com/zbOGmN1kP2
— WWE (@WWE) September 17, 2017
Its a Brisbane Street Fight as Roman Reigns takes on Braun Strowman #WWEBrisbane pic.twitter.com/tWLxJcqNtl — Adam Pace (@muzza_316) September 16, 2017
Advertisement
Dean Ambrose, R-Truth & Jason Jordan gets the win in the Six-Man Tag. Main event coming up next here at #WWEBrisbane pic.twitter.com/TO0Ju1RATe
— Adam Pace (@muzza_316) September 16, 2017
#ICTitle time as Jason Jordan gets his shot from the earlier Battle Royal against The Miz. #WWEBrisbane pic.twitter.com/L1xPuYy68J — Adam Pace (@muzza_316) September 16, 2017
Finn Balor Being The Badass He Is ?? Vid from IG user @/romxnreign ? #BalorClub #WWEBrisbane pic.twitter.com/2EmUvjG4fH
— Annette ? (@AnnetteReid24) September 16, 2017
Published 17 Sep 2017, 10:08 IST