WWE रोड टू रैसलमेनिया के दौरान रॉ का लाइव इवेंट न्यू यॉर्क के बफैलो शहर में हुआ। फैंस को इस लाइव इवेंट में जॉन सीना लड़ते हुए नजर आए। सीना WWE के चुनिंदा लाइव इवेंट्स में ही लड़ने आते हैं। इस लाइव इवेंट में फैंस को रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, असुका, ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे बड़े सुपरस्टार्स के मैच देखने को मिले। न्यू यॉर्क के बफैलो में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजों पर एक नजर: -ब्रॉन स्ट्रोमैन का इलायस के साथ सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत हुई। -कलिस्टो और ग्रैन मैटेलिक ने टोनी नीस और आरिया डेवारी के खिलाफ जीत हासिल की। मैच के बाद ब्रे वायट ने कलिस्टो पर अटैक कर दिया और प्रोमो किया। इस दौरान मैट हार्डी भी वहां आ गए और दोनों के बीच लड़ाई हुई। -विमेंस रॉयल रम्बल मैच जीतने वाली असुका का सामना एबसोल्यूशन टीम की सोन्या डेविल के साथ हुआ। असुका के सामने डेविल की एक ना चली और वो मैच गंवा बैठीं। -रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने बेली को हराया। मैच के बाद ब्लिस और मिकी जेम्स ने मिलकर बेली पर हमला किया, लेकिन नाया जैक्स ने आकर बेली को बचा लिया। -टैग टीम मैच में गोल्डस्ट, हीथ स्लेटर और रायनो ने मिलकर कर्ट हॉकिंस और द रिवाइवल को हराया। -रोमन रेंस का सामना द लीडर ऑफ सीनेशन के साथ हुआ। करीब 15 मिनट चले इस अच्छे मैच में रोमन की स्पीयर के जरिए जीत हुई। -रॉ टैग टीम चैंपियंस शेमस, सिजेरो ने ट्रिपल थ्रैट टैग टीम मैच में अपोलो क्रूज, टाइटल ओ नील और बैलर क्लब को मात दी। -सैथ रॉलिंस और फिन बैलर ने द मिज़ और मिज़टूराज के खिलाफ मेन इवेंट मैच लड़ा। इस मैच में सैथ और फिन की जीत हुई।