WWE रॉ का लाइव इवेंट न्यू यॉर्क के बफैलो में हुआ। शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच देखने को मिला। रोमन रेंस और स्ट्रोमैन की दुश्मनी साल की शुरुआत से जारी है। दोनो ढेर सारे मौकों पर एक दूसरे के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं। बफैलो में हुए लाइव इवेंट में क्रूजरवेट, विमेंस और टैग टीम डिवीजन के मैच भी देखने को मिले। सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ की जोड़ी फैंस को एक बार फिर साथ मैच लड़ती दिखी। न्यू यॉर्क के बफैलो में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के रिजल्ट्स: -टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज़, आर ट्रुथ, जेसन जॉर्डन ने कर्ट हॉकिंस, ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन और गोल्डस्ट को 8 मैन टैग टीम मैच में शिकस्त दी। -क्रूज़रवेट डिवीजन के टाइटल मैच में नेविल ने अकीरा टोजावा को मात दी। -फिन बैलर और इलायस सैमसन की दुश्मनी लगातार जारी है, लाइव शो में बैलर ने एक बार फिर सैमसन को पराजित किया। -बिग कैस का सामना अपने पूर्व टैग टीम साथी एंजो अमोरे से हुआ, जहां जीत बिग कैस की हुई। -सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने टीम बनाकर द मिज़, बो डैलस और कर्टिस एक्सल को शिकस्त दी। -रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए शेमस, सिजेरो ने हीथ स्लेटर और रायनो के खिलाफ जीत हासिल की। -द ईटर ऑफ वर्ल्ड्स ब्रे वायट ने लूचाडोर कलिस्टो को हराया -बेली और साशा बैंक्स ने टीम बनाकर रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस, नाया जैक्स को हराया। -बफैलो में हुए शो के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना अपने सबसे बड़े दुश्मन ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ। इस मैच में रोमन रेंस ने डिसक्वालीफिकेशन से जीत हासिल की।