WWE लाइव आया कैलगरी से और इसमें हिस्सा लिया रॉ रोस्टर ने। शो के मेन इवेंट में द बार शेमस और सिजेरो ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड किया। इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस ने रॉ विमेंस चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में बेली और नाया जैक्स के खिलाफ दांव पर लगाया। लाइव इवेंट के दौरान मैट हार्डी और ब्रे वायट के बीच की दुश्मनी जारी रही, तो ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इलायस का बुरा हाल कर दिया। कैलगरी में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजे: -फिन बैलर और कार्ल एंडरसन ने बो डैलस और कर्टिस एक्सल को टैग टीम मैच में हराया। बैलर ने अंत में अपना फिनिशंग मूव देकर इस मैच को अपनी टीम के नाम किया। -हिडियो इटामी ने टीजेपी को क्रूजरवेट डिवीजन में हुए एक मुकाबले में हराया। -एलेक्सा ब्लिस ने बेली और नाया जैक्स को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया। -ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सिंगल्स मैच में इलायस को बुरी तरह से हराया। स्ट्रोमैन के आगे इलायस की एक न चली और वो पूरे मैच में बैकफुट पर ही नजर आए। -द रिवाइवल ने राइनो और हीथ स्लेटर को मैंस टैग टीम मैच में हराकर शानदार जीत दर्ज की। -साशा बैंक्स और मिकी जेम्स ने टैग टीम मैच में सोन्या डेविल और मैंडी रोज को हराया। इस मैच फैंस ने जेम्स और बैंक्स का पूरा स्पोर्ट किया। -मैट हार्डी ने ब्रे वायट को सिंगल्स मैच मेें मात दी। -रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने द बार को डिसक्वालिफिकेशन के जरिए हराया। हालांकि सिजेरो और शेमस अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करने में कामयाब हुए। अंत में रेंस और रॉलिंस ने द बार के ऊपर अपने फिनिशिंग मूव लगाकर शो का अंत किया।