जिस समय WWE रॉ के सुपरस्टार्स लाइव शो का हिस्सा बन रहे हैं, उस समय स्मैकडाउन लाइव की टीम इलिनोई के कार्बनडेल शहर में लाइव इवेंट में हिस्सा ले रही थी। शो में स्मैकडाउन लाइव के ज्यादातर बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। स्मैकडाउन के कुछ सुपरस्टार लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं थे क्योंकि वो लोग रॉ एपिसोड में नजर आए थे।
कार्बनडेल में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:
शो की शुरुआत द न्यू डे और द बार के मैच के साथ हुई। फैंस की फेवरेट टीम न्यू डे ने मैच में जीत हासिल की। सिन कारा का सामना पूर्व NXT चैंपियन एंड्राडे सिएन अल्मास के साथ हुआ। अल्मास ने हैमरलॉक डीडीटी मारक पिनफॉल के जरिए मैच जीता। टैग टीम चैंपियंस ब्लजिन ब्रदर्स ने ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन और द उसोज़ को मात देकर अपने टाइटल को डिफेंड किया। डेनियल ब्रायन का सामना द मिज़ के साथ हुआ और मैच में ब्रायन को जीत हासिल हुई। यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और जैफ हार्डी के बीच हुए टाइटल मैच में नाकामुरा की जीत हुई। मैच के बाद रैंडी ऑर्टन ने जैफ हार्डी पर अटैक कर दिया, उन्हें बचाने के लिए रुसेव आए। रैंडी ऑर्टन और रुसेव के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच को रैंडी ऑर्टन ने जीता। WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का सामना समोआ जो के साथ हुआ। मैच को स्टाइल्स ने अपने नाम किया।