WWE का लाइव इवेंट इस बार कार्बनडेल में हुआ। ये रेड ब्रांड का शानदार इवेंट साबित हुआ। फैंस ने इसे खूब पसंद किया।
मेन इवेंट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना रोमन रेंस के साथ हुआ। इसके अलावा कई शानदार मैच यहां पर हुए। नजर डालते है रॉ के इस लाइव इवेंट के परिणामों पर।
# सैथ रॉलिंस,डीन एंब्रोज ने शेमस और सिजेरो को हराकर रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप बरकरार रखी
#नेविल ने अकीरा तोजवा को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया
#टाइटल ओ नील, अपोलो क्रूज, कलिस्टो, आर ट्रूथ, हीथ स्लेटर और रायनो ने कर्ट हकिंस, बो डलास, कर्टिस एक्सल, गोलडस्ट, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन को हराया
#जॉन सीना ने समोआ जो को हराया
# फॉक्स, मिक्की जेम्स ने नाया जैक्स और एमा को हराया
#फिन बैलर ने ब्रे वायट को हराया
#ब्रॉन स्ट्रोमैन पर भारी पड़े रोमन रेंस
Edited by Staff Editor