WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट आइवा के सीडर फॉल्स में हुआ। शो के दौरान फैंस को स्मैकडाउन के ज्यादातर बड़े स्टार्स के मैच देखने को मिले हालांकि इस शो में केविन ओवंस मौजूद नहीं थे। सीडर फॉल्स में हुए लाइव इवेंट के दौरान टैग टीम, WWE चैंपियनशिप और यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की गई। मेन इवेंट में जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच एक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ। इस मैच को जीतने में कामयाबी जिंदर महल के हाथ लगी। सीडर फॉल्स में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: -WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ ने न्यू डे और ब्रीजांगो के खिलाफ एक ट्रिपल थ्रैट मैच में अपना खिताब डिफेंड किया। -एडन इंग्लिश का सामना टाय डिलिंजर के साथ सिंगल्स मैच में हुआ, इस मैच में एडन इंग्लिश की जीत हुई। -सैमी जेन और हाइप ब्रोस ने टीम बनाकर द एस्सेंशन और एरिक रोवन के खिलाफ जीत हासिल की। -फैंस को WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिला। इस मैच में नाकामुरा और बैरन कॉर्बिन पर स्टाइल्स की जीत हुई। -शार्लेट फ्लेयर और नेओमी ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नटालिया और टैमिना स्नूका पर जीत हासिल की। -बॉबी रूड ने डॉल्फ जिगलर को सिंगल्स मैच में शिकस्त दी। -WWE चैंपियन जिंदर महल का सामना मेन इवेंट मैच में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हुआ, ये एक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच था। इस मैच में जिंदर महल की जीत हुई। It's all fun and games until @wwedillinger gets ahold of your favorite scarf and threatens to stomp on it! @dramakingwwe #WWECedarFalls A post shared by WWE (@wwe) on Sep 3, 2017 at 5:43pm PDT In 2011 @jindermahal was in the opening match of #WWECedarFalls in a #BattleRoyal. Tonight, he defeated @randyorton to defend his #WWETitle in a #LastManStandingMatch with @harvsihra_wwe and @gurvsihra_wwe by his side. A post shared by WWE (@wwe) on Sep 3, 2017 at 7:57pm PDT Randy daddy ??? even tho you didnt win, you still won to me & my lil bro tonight. Good game ?? @RandyOrton #WWECedarFalls pic.twitter.com/Vh23v18G9T — Abby (@agerleman15) September 4, 2017 @konnor_ascension_wwe strikes FEAR into the heart of #WWECedarFalls! A post shared by WWE (@wwe) on Sep 3, 2017 at 5:53pm PDT Just got back from seeing @MsCharlotteWWE and @NaomiWWE at #WWECedarFalls! Fun show! pic.twitter.com/XaN67lTxdu — Mark A. Johnson (@THEmarkajohnson) September 4, 2017 Styles vs Nakamura vs Corbin. One of these things is not like the other! #WWECedarFalls pic.twitter.com/ggH1PT6swV — Dustin Smothers (@SmoHawk) September 4, 2017