WWE रॉ का लाइव इवेंट अमेरिका के नॉर्थ चार्ल्सटन में हुआ। शो के दौरान ब्रॉक लैसनर को छोड़कर रॉ के ज्यादातर बड़े सुपरस्टार्स मौजूद थे। जिन्होंने अपने मैच से फैंस को खूब एंटरटेन किया।
चार्ल्सटन में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:
असुका ने WWE में अपनी जीत की स्ट्रीक को जारी रखते हुए सोन्या डेविल को सबमिशन के जरिए हराया। हीथ स्लेटर, रायनो, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने 8 मैन टैग टीम मैच में द रिवाइवल, बो डैलस और कर्टिस एक्सल को मात दी। क्रूजरवेट डिवीजन के मैच में अकीरा टोजावा ने जैक गैलेहर को मात दी। ब्रे वायट प्रोमो कर रहे थे, उस दौरान मैट हार्डी ने उन्हें आकर रोक दिया। उसके बाद दोनों सुपरस्टार्स भिड़ पड़े और हार्डी ने ट्विस्ट ऑफ फेट देकर सैगमेंट का अंत किया। रॉ टैग टीम चैंपियंस द बार ने टाइटस ओ नील और अपोलो क्रूज़ के खिलाफ जीत हासिल की। ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना केन के साथ हुआ और उम्मीद के मुताबिक इस मैच को स्ट्रोमैन ने जीता। रॉ विमेंस चैंपियन एलैक्सा ब्लिस ने साशा बैंक्स को मात दी। मैच के दौरान साशा बैंक्स ने रे मिस्टीरियो के फिनिशर 619 का इस्तेमाल किया। मैच के बाद नाया जैक्स ने आकर एलैक्सा ब्लिस पर अटैक किया। फिन बैलर ने सिंगल्स मैच में सैथ रॉलिंस को रोल कर जीत हासिल की। मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना इलायस के साथ हुआ और जीत रोमन की हुई।