WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट का रथ इस बार चैट्टानूगा पहुंचा, जहां फैंस को एक अच्छा और शानदार शो देखने को मिला। इस लाइव इवेंट का मेन इवेंट एजे स्टाइल्स और WWE चैंपियन जिंदर महल के बीच हुआ। जबकि सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा ने टीम अप करके यूएस चैंपियन केविन ओवंस और डॉल्फ जिगलर के खिलाफ मैच लड़ा। विमेंस डिवीजन में शार्लेट और बैली लिंच ने 2 ऑन 3 हैंडीकैप मैच में टमिना, नटालिया और कार्मेला का सामना किया। लाइव इवेंट के दौरान भी ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन का फिउड देखने को मिला। जबकि टाय डिलिंजर और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ फैस ऑफ हुआ। चैट्टानूगा में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के सभी मैचों के परिणाम:
-ब्रीजांगो ने द क्लोन्स को हराया। -मोजो राउली ने एडिन इंग्लिश को मात दी। -सिनकारा ने एडिन इंग्लिश को हराया। -ल्यूक हार्पर ने एरिक रोवन पर जीत दर्ज की। -सैमी जेन और शिंस्के नाकामुका की जोड़ी ने WWE यूएस चैंपियन केविन ओवंस और डॉल्फ जिंगलर को हराया। -हैंडीकैप मैच में शार्लेट और बैकी लिंच ने टमिना, नटालिया और कार्मेला को हराया। -टाय डिलिंजर ने ब्रैरन कॉर्बिन को मात दी। -एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को डिसक्वॉलिफिकेशन के जरिए हराया, महल मे खिताब को बरकरार रखा।