WWE Live Event रिजल्ट्स शिकागो, 3 मार्च 2018: रोमन रेंस vs जॉन सीना

WWE का लाइव इवेंट 3 मार्च को शिकागो में हुआ। ये हाल ही में हुए WWE के सबसे बड़े लाइव इवेंट्स में से एक था। इस शो में ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, जॉन सीना, केन, ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार मौजूद थे। ब्रॉक लैसनर ने केन के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप टाइटल डिफेंड किया। वहीं जॉन सीना और रोमन रेंस ने मेन इवेंट मैच लड़ा। इस मैच में रोमन रेंस की जीत हुई।

शिकागो में हुए WWE रॉ के लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:

-सिंगल्स मैच में वोकन मैट हार्डी ने ब्रे वायट को शिकस्त दी। -ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन की जोड़ी ने ट्रिपल थ्रैट टैग टीम मैच में मिज़टूराज और हीथ स्लेटर, रायनो को पटखनी दी। -असुका, साशा बैंक्स, बेली और मिकी जेम्स ने मिलकर एलैक्सा ब्लिस, नाया जैक्स और एबसोल्यूशन को हराया। -मुस्तफा अली ने लिंस डोराडो, आरिया डेवारी और जैक गैलेहर को पराजित किया। -द बार ने सैथ रॉलिंस और फिन बैलर को टैग टीम मैच में हराया। -ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने दुश्मन इलायस के खिलाफ मैच लड़ा और जीत हासिल की। -WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना केन के साथ हुआ। ये मैच करीब 30 सेकेंड तक चला और लैसनर ने आते ही केन को हरा दिया। -मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना जॉन सीना के साथ हुआ। जॉन सीना WWE के फ्री एजेंट रैसलर हैं और वो किसी भी शो पर नजर आ सकते हैं। इस मैच में रोमन रेंस को जीत हासिल हुई।

#WWEChicago was OVER THE MOON for @finnbalor! #BalorClub

A post shared by WWE (@wwe) on

#BrockLesnar came to #WWEChicago, and conquered. @paulheyman

A post shared by WWE (@wwe) on

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications