WWE लाइव इवेंट: सिनसिनाटी, ओहायो, 16 अप्रैल 2017

Ankit

रैसलमेनिया के बाद विंस मैकमैहन ने एलान किया कि रॉ के एपिसोड में शेक अप होगा, जिसका असर दोनों ब्रांड पर पड़ा। रॉ के कई बड़े नामों को स्मैकडाउन में जाना पड़ा जबकि स्मैकडाउन के भी कुछ सुपरस्टार्स को रेड ब्रांड में जाना पड़ा। हालांकि लाइव इवेंट में कंपनी उन्हीं सुपरस्टार्स को इस्तेमाल कर रही है जो शेक अप से पहले जिस ब्रांड में थे। इस लाइव इवेंट में शानदार मैच देखने को मिले। हार्डी बॉयज से लेकर रोमन रेंस, सैमी जैन, शार्लेट और केविन ओवंस ने दम-खम दिखाया। जबकि क्रिस जैरिको और सैथ रॉलिंस को फैंस ने ज्यादा पसंद किया। नजर डालते है सिनसिनाटी, ओहायो में हुए मैचों के नतीजों पर

Ad

#1 हार्डी बॉयज ने ल्यूक गैलोज-कार्ल एंडरसन,सिजेरो-शेमन, बिग कैस और एंजो की जोड़ी को रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हराया।

Try new things. @wwe @wweaallday21 #WWECincinnati

A post shared by Bobby Bench (@bobbytallguy) on


#2 सैमी जैन ने कर्टिस एक्सल को हराया ।

जब से सैमी जैन को रॉ से स्मैकडाउन में भेजा गया है तभी से उनका वक्त अच्छा चल रहा है। उन्हें बड़े मैच दिए जा रहे हैं। स्मैकडाउन में उन्हें यूएस टाइटल के नंबर वन कंटेंडर के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच दिया गया था जिसमें उनके खिलाफ एजे स्टाइल्स और बैरन कॉर्बिन थे। स्मैकडाउन का हिस्सा होते हुए भी रॉ के लाइव इवेंट में सैमी जैन ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की।


#3 नेविल ने क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच में ऑस्टिन एरिस को मात दी।

नेविल ने जबसे इस खिताब को जीता कोई भी सुपरस्टार्स इस डिवीजन में उन्हें हरा नहीं पाया। ऑस्टिन एरिस भी इस खिताब के लिए दमखम लगा रहे है लेकिन हर बार हार ही नसीब हो रही है। लाइव इवेंट में नेविल की जीत का सिलसिला चलता रहा जबकि ऑस्टिन को फिर से हार का स्वाद चखना पड़ा।

#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन का प्रोमो और रोमन रेंस की वापसी ।

reigns-strowman-table-1492411805-800

ब्रॉन स्ट्रोमैन लाइव इवेंट के दौरान प्रोमो कर रहे थे कि वहां रोमन रेंस आ गए। पिछले हफ्ते स्ट्रोमैन द्वारा किए गए रोमन रेंस पर हमले का उन्होंने करारा जवाब दिया। फैंस को भी रोमन की एंट्री काफी पसंद आई। स्ट्रोमैन ने पलटवार की कोशिश काफी की लेकिन रोमन ने उन्हें टेबल पर दे मारा।


#5 रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में बैली ने शार्लेट, साशा बैंक्स और नाया जैक्स को हराया।


#6 बिग शो ने जिंदर महल और टाइटस ओ नील पर जीत दर्ज की।

बिग शो का करियर लगभग खत्म ही होने वाला है लेकिन फिर भी उन्हें मैच दिए जा रहे है। ओनील का करियर भी इतना अच्छा नहीं रहा है हालांकि विंस उन्हें लाइव इवेंट का हिस्सा बना लेते है। जिंदर महल को स्मैकडाउन में भेजा गया है लेकिन लाइव इवेंट के दौरान उन्होंने रॉ की तरफ से मैच खेला, जिसमें बिग के शो आगे कुछ कर नहीं पाए और हार का सामना करना पड़ा।


#7 सैथ रॉलिंस और क्रिस जैरिको ने केविन ओवंस और समोआ जो को हराया।

लाइव इवेंट के मेन इवेंट में सैथ और जैरिको ने टीम बनाकर, ओवंस और समोआ जो की जोड़ी को मात दी। ओवंस का रॉ के लिए ये आखिरी लाइव इवेंट था क्योंकि वो अब स्मैकडाउन में चले गए है। वहीं इस मैच को देखकर फैंस काफी खुश दिखे। सैथ रॉलिंस और क्रिस जैरिको की जोड़ी को क्राउड ने बेहद पसंद किया।

Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications