जिस समय WWE रॉ हो रहा था, उस दौरान स्मैकडाउन के सुपरस्टार अमेरिका के जॉर्जिया में लाइव इवेंट में शिरकत कर रहे थे। कल होने वाले स्मैकडाउन से पहले लाइव इवेंट जॉर्जिया के कोलंबस में हुआ। शो की सबसे खास बात जॉन सीना रहे, जोकि पिछले दिनों रॉ के लाइव इवेंट्स में हिस्सा ले रहे थे। सीना ने बुल्गेरियन ब्रूट रुसेव के साथ मेन इवेंट मैच में लड़ा। दोनों ही स्टार्स को बैटलग्राउंड पीपीवी में फ्लैग मैच लड़ना है। लाइव इवेंट के लिए स्मैकडाउन के सभी बड़े स्टार्स नाकामुरा, एजे स्टाइल्स, जॉन सीना, जिंदर महल, बैरन कॉर्बिन सभी मौजूद थे। कोलंबस में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: -शिंस्के नाकामुरा ने डॉल्फ जिगलर के खिलाफ जीत हासिल की। -टैग टीम मैच में सिन कारा, जैक रायडर, चैड गेबल ने एरिक रोवन, एपिको, एडन इंग्लिश को मात दी। -द उसोज़ ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में द न्यू डे और फान्डैंगो को हराया। -WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के मैच में जिंदर महल ने यूएस चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ जीत हासिल की। -स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी, बैकी लिंच, शार्लेट ने टीम बनाकर कार्मेला, टैमिना स्नूका, नटालिया और लाना को पराजित किया। -मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन ने सैमी जेन के खिलाफ मैच लड़ा और जीत पाई। -स्मैकडाउन के लाइव इवेंट का मेन इवेंट मैच जॉन सीना और रुसेव के बीच लड़ा गया। जॉन सीना ने मैच में रुसेव को हराया।