WWE के यूरोपियन टूर का आखिरी शो डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में हुआ। यूरोपीय टूर के दौरान WWE स्मैकडाउन और रॉ के स्टार्स ने यूरोप के अलग-अलग देशों के शहरों में जाकर लाइव इवेंट्स में हिस्सा लिया और फैंस को एंटरटेन किया। WWE पूरे साल के दौरान दुनिया भर के अलग-अलग देशों में जाकर लाइव इवेंट करती है ताकि उन देशों की जनता को WWE और उसकी प्रोग्रामिंग के तहत जोड़ा जा सके। स्मैकडाउन के इस लाइव इवेंट के दौरान रोस्टर के सभी बड़े स्टार्स ने शिरकत की। कोपनहेगन में हुए लाइव इवेंट के दौरान हुए मैचों के नतीजे: -द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल शिंस्के नाकामुरा ने डॉल्फ जिगलर को मात दी और शो की शानदार आगाज किया। -टाय डिलिंजर और ब्रीजांगो ने 6 मैन टैग टीम मैच में द एस्सेंशन और एडन इंग्लिश को मात दी। -ल्यूक हार्पर का सामना अपने पूर्व साथी एरिक रोवन के साथ हुआ। इस मैच में ल्यूक हार्पर की जीत हुई। -स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी ने शार्लेट और बैकी लिंच के साथ टैग टीम बनाकर नटालिया, कार्मैला और टैमिना स्नूका को शिकस्त दी। -केविन ओवंस औऱ सैमी जेन के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ, इस मैच में केविन ओवंस की जीत नसीब हुई। -बैरन कॉर्बिन ने मोजो राउली के खिलाफ हुए मैच में जीत दर्ज की -टैग टीम डिवीजन के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच में द उसोज़ ने द कोलंस और अमेरिकन एल्फा को हराया। -WWE चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और जिंदर महल के बीच मैच हुआ, जिसमें रैंडी ऑर्टन को जीत नसीब हुई।
#ErickRowan terrifies the audience in #WWECopenhagen... A post shared by WWE (@wwe) on