WWE स्मैकडाउन का लाइव पैनसिल्वेनिया के डेटन में हुआ। WWE वीकेंड्स में लाइव इवेंट्स का आयोजन कराती है, जो अमेरिका के अलग-अलग शहरों में होते हैं। लाइव इवेंट्स को टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाता। डेटन में हुए लाइव इवेंट में जॉन सीना के अलावा कंपनी के ज्यादातर बड़े स्टार्स मौजूद रहे। शो में द मिज़, अपोलो क्रूज, बैकी लिंच, नेओमी, रायनो, हीथ स्लेटर, बैरन कॉर्बिन, डीन एम्ब्रोज़, एजे स्टाइल्स जैसे स्टार्स मौजूद रहे। डेटन में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के मैचों की पूरी जानकारी: -पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल द मिज़ का सामना अपोलो क्रूज के साथ हुआ। द मिज़ ने अपोलो क्रूज़ को मात दी। -बैकी लिंच, नेओमी ने टीम बनाकर कार्मैला और एलैक्सा ब्लिस को हराया। -हीथ स्लेटर और रायनो ने ब्रीजांगो को मात दी। -बैरन कॉर्बिन और कलिस्टो के बीच हुए मैच में जीत बैरन कॉर्बिन को नसीब हुई। -जैक स्वैगर और मोजो राउली ने मिलकर वॉडविलंस को हराया। -स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन अमेरिकन एल्फा ने द एस्सेंशन और वायट फैमिली को मात दी। -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में डीन एम्ब्रोज़ ने WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को हराया। @BeckyLynchWWE Lass kickin! @NaomiWWE #WWEDAYTON pic.twitter.com/PlUDb1HnfS — Johnny Monnin ? (@JohnnyMo57) January 22, 2017 #wwedayton happy birthday @MaryseMizanin @mikethemiz @WWEUniverse pic.twitter.com/HDTZqSZ9c7 — Craig (@craiger113) January 22, 2017 Dean vs AJ at #WWEDayton, video by jmfi.est.1981 on Instagram #DeanAmbrose pic.twitter.com/9joAfuliDh — Dean-Ambrose.Net (@DeanAmbroseNet) January 22, 2017 #WWEDayton can't wait for the main event!!! pic.twitter.com/amGVcFSWA4 — Matt Gebhart (@wwefanmfg19) January 22, 2017 These moves are totally 100% original... right, @mikethemiz? #WWEDayton @WWEDanielBryan @ApolloCrews pic.twitter.com/YfPcS3BnAq — WWE (@WWE) January 22, 2017