WWE का लाइव इवेंट इस बार डैनवर, कोलोराडो में हुआ जिसमें एजे स्टाइल्स का फैंस को टाइटल मैच देखने को मिला। इस इवेंट टैग टीम चैंपियन द उसोज, विमेंस चैंपियन शार्लेट, यूएस चैंपियन बॉबी रुड भी शामिल थे। वहीं इस इवेंट में भी स्मैकडाउन के आने वाले पीपीवी फास्टलेन के लिए बिल्ड अप देखने को मिला। चलिए नजर डालते है डैनवर में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के नतीजों का-
-द उसोज ने न्यू डे, चैड गेबल- बेंजामिन और रुसेव -एडन इंग्लिश को हराया। -सिनकारा ने माइक कनेलिस को हराया। -मोजो राउली ने टाय डिलिंजर को मात दी। -ब्लजिन ब्रदर्स ने शानदार मैच में ब्रीजागो को चित किया। -यूएस टाइटल मैच में बॉबी रुड में मॉर्डन डे महाराजा को हराकर अपने खिताब को डिफेंड किया। -स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन शार्लेट, नेओमी और बैकी लिंच ने रुबी रायट को ठेर किया। -शिंस्के नाकामुरा ने डॉल्फ जिगलर पर दर्ज की जीत। -मेन इवेंट में फेटल 4 वे मैच हुआ जिसमें एजे स्टाइल्स का सामना बैरन कॉर्बिन, केविन ओवंस और सैमी का सामना हुआ। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए एजे स्टाइल्स ने जीत दर्ज की।