WWE लाइव आया डे मोइन से और इसमें रॉ रोस्टर ने हिस्सा लिया। लाइव इवेंट के दौरान कुछ शानदार मैच देखने को मिले और शो के मेन इवेंट में आमने सामने आए जॉन सीना और ब्रे वायट, जिनके बीच फैंस को डे मोइन स्ट्रीट फाइट देखने को मिली। इसके अलावा रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी दुश्मनी को जारी रखा और इन दोनों के बीच नो डिसक्वालिफिकेशन मैच देखने को मिला। रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने अपने टाइटल को फैटल 5 वे मैच में डिफेंड किया। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज ने अपने खिताब को शो में हुए बैटल रॉयल विजेता जेसन जॉर्डन के खिलाफ डिफेंड किया, तो फिन बैलर ने एक बार फिर एलियस का सामना किया। डे मोइन में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम
सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने रॉ टैग टीम टाइटल को हार्डी बॉयज और सिजेरो-शेमस की जोड़ी के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किया। फिन बैलर ने एलियस के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। जेमन जॉर्डन ने आईसी चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए हुए बैटल रॉयल को अपने नाम किया। एलेक्सा ब्लिस ने रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 5 वे मैच में नाया जैक्स, डाना ब्रुक, साशा बैंक्स और एमा का हराया। रोमन रेंस ने अपने सबसे बड़े दुश्मन ब्रॉन स्ट्रोमैन को नो डिसक्वालिफिकेशन मैच में मात दी। द मिज ने आईसी चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में जेसन जॉर्डन के खिलाफ अपने टाइटल को रिटेन किया। मेन इवेंट के बाद शो में हुआ यह सबसे अच्छा मैच था। शो के दमदार मेन इवेंट में जॉन सीना ने ब्रे वायट को डे मोइन स्ट्रीट फाइट में हराया।
Having a great time at #WWEDESMOINES. Thank you @FinnBalor for my favorite picture of the night #Balorclub pic.twitter.com/YZyZJvrFiq
— Caitlyn Skiff (@caitlyn_skiff) September 4, 2017
.@WWERollins & @TheDeanAmbrose just beat the #HardyBoyz & Cesaro & Sheamus in a tag team triple threat for the titles. #WWEDesMoines pic.twitter.com/koHKbISyYS — TattooedJuggalo (@TattooedJuggalo) September 4, 2017
@JohnCena Defeats @WWEBrayWyatt At #WWEDesMoines Photos [9/3/2017] John won by pinfall.
?Photo Credit?:
- @williamslarkin
- @photosbymanning pic.twitter.com/cZJiQqhGZN
— JohnCenaCrews™ (@JohnCenaCrews) September 4, 2017
@AlexaBliss_WWE retains her women's championship after a fatal 5 way! #WWEDesMoines pic.twitter.com/7EzNP3tOwo — Dallas Sharp (@dallassharp64) September 4, 2017
#RomanReigns tonight at #WWEDESMOINES Live Credit.Kirk Loudy pic.twitter.com/qGPWvKmoxD
— Roman (@Fileana2) September 4, 2017