WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट डिट्रॉइट के जो लुइस एरीना में हुआ। इस एरीना में हुआ कोई भी आखिरी शो था। स्मैकडाउन का लाइव इवेंट होने के बावजूद भी इसमें रॉ के यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और उनके चैलेंजर समोआ जो ने हिस्सा लिया। स्मैकडाउन के सभी बड़े सुपरस्टार्स ने लाइव इवेंट में हिस्सा लिया और शो को यादगार बना दिया। शो में लैसनर, समोआ जो, एजे स्टाइल्स, जिंदर महल, जॉन सीना, रुसेव जैसे स्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया। जो लुइस एरीना में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: -शो की शुरुआत WWE यूएस चैंपियनशिप मैच से हुई, जिसमें एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस को मात दी। -टाय डिलिंजर और सिन कारा ने 4 मैन टैग टीम मैच में एडेन इंग्लिश और एरिक रोवन को हराया। -इस 4 मैन टैग टीम मैच के खत्म होने के बाद एरिक रोवन ने ल्यूक हार्पर को मैच के लिए ललकारा, हार्पर ने आकर कुछ ही सेकेंड्स में उन्हें पराजित कर दिया। -बैरन कॉर्बिन का सामना सैमी जेन के साथ हुआ, इसमें जीत कॉर्बिन की हुई। -WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द न्यू डे ने द उसोज़ और ब्रीजांगो को हराया। -ब्रॉक लैसनर का सामना समोआ जो के साथ हुआ। ये मैच करीब 6 मिनट तक चला और जीत लैसनर के हाथ लगी। -WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी, बैकी लिंच, शार्लेट ने 6 विमेंस टैग टीम मैच में नटालिया, टैमिना और कार्मेला को शिकस्त दी। -शिंस्के नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन ने WWE चैंपियन जिंदर महल और डॉल्फ जिगलर को पराजित की। -शो के मेन इवेंट में जॉन सीना का सामना रुसेव के साथ डिट्रॉइट स्ट्रीट फाइट मैच में हुआ। इस मैच को जॉन सीना ने अपने नाम किया।