WWE का यूरोप का दौरा जारी है और रॉ का लाइव इवेंट जर्मनी के डोर्टमंड में 8 नवंबर को हुआ। डोर्टमंड में हुए लाइव इवेंट में रॉ के सभी सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। इसके अलावा स्मैकडाउन की फेमस टैग टीम द न्यू डे ने भी हिस्सा लिया।
जर्मनी के डोर्टमंड में हुए WWE रॉ के लाइव इवेंट मैचों के परिणाम:
ब्रे वायट और फिन बैलर के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच को फिन बैलर ने अपने नाम किया। टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज़ और गोल्डस्ट, कर्ट हॉकिंस के बीच हुए 4 मैन टैग टीम मैच में नील और क्रूज़ की जीत हुई। समोआ जो और जेसन जॉर्डन का मैच नो कॉन्टैस्ट में खत्म हुआ। असुका का सामना सिंगल्स मैच में डैना ब्रूक के साथ हुआ। असुका ने डैना को सबमिशन लॉक में जकड़कर मैच जीता। WWE के 2 मॉन्स्टर केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच हुआ। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिनफॉल के जरिए केन को शिकस्त दी। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैट हार्डी और द मिज़ के बीच हुए मैच में ए-लिस्टर ने टाइटल बरकरार रखा। बेली, साशा बैंक्स ने मिलकर टैग टीम मैच में एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स को मात दी। इस मैच में एलिसा फॉक्स गेस्ट रैफरी की भूमिका थीं। सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़, द बार और द न्यू डे के खिलाफ मैच लड़ा। इस मैच को द बार ने अपने नाम किया।