WWE के दोनों रोस्टर इन दिनों यूरोप के दौरे पर हैं। 11 मई को WWE रॉ का लाइव इवेंट आयरलैंड के डबलिन में हुआ। ये फिन बैलर का होमटाउन है। फिन बैलर आयरलैंड के रहने वाले ही हैं।
डबलिन में हुए लाइव इवेंट के दौरान हुए मैचों के नतीजों पर एक नजर:
ब्रे वायट और मैट हार्डी की टीम ने द रिवाइवल, डॉल्फ जिलगलर और ड्रू मैकइंटायर को मात दी। रॉ टैग टीम चैंपियंस ने डैश विल्डर पर डबल सिस्टर एबीगेल लगाकर मैच जीता। लोकल रैसलरों जॉर्डन डेवलिन ने सैम ग्रैडवेल को हराया। नो वे होज़े, टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज और ब्रीजांगो ने ऑथर्स ऑफ पेन, एस्सेंशन, कर्ट हॉकिंस के खिलाफ जीत हासिल की। लोकल बॉय फिन बैलर का सामना बैरन कॉर्बिन के साथ हुआ। बैलर ने कॉर्बिन को कू डी ग्रा देकर मैच का अंत किया। रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिला, इस मैच में नाया जैक्स ने एलेक्सा ब्लिस और साशा बैंक्स को मात दी। बॉबी रूड का सामना इलायस के साथ हुआ। रूड ने ग्लोरियस डीडीटी मारकर मैच जीता। बेली, एंबर मून, नटालिया की तिकड़ी ने द रायट स्क्वॉड को शिकस्त दी। इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए सैथ रॉलिंस का सामना जिंदर महल के साथ हुआ। सैथ ने जिंदर को स्टॉम्प मारकर मैच अपने नाम किया। मेन इवेंट में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले ने टीम बनाकर समोआ जो, सैमी जेन और केविन ओवंस को हराया।
.@FightOwensFight & @SamiZayn had some "fun" with the @WWEUniverse in Dublin... #WWEDublin pic.twitter.com/8u4EQJn55o
— WWE (@WWE) May 13, 2018
Home sweet home #wwedublin @Timmsy17 pic.twitter.com/JlrRqzcAKu
— Finn Bálor forEVERYone (@FinnBalor) May 12, 2018