WWE ने इस हफ्ते अपना लाइव इवेंट डबलिन से आयोजित किया और इस लाइव इवेंट के मेन इवेंट मैच में बैकी लिंच नज़र आईं। तो वहीं लार्स सुलिवन ने WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन पर हमला किया।आपको बता दें कि WWE अमेरिका में शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को लाइव इवेंट्स का आयोजन करवाती है। इन लाइव इवेंटों का टीवी पर प्रसारण नहीं किया जाता है। रैसलिंग इंक के जरिए, लाइव इवेंट के नतीजों की जानकारी सामने आई।डबलिन में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे-मिक्स्ड टैग टीम मैच में आर ट्रुथ और कार्मेला ने एंड्राडे और जैलिना वेगा की जोड़ी को हराया। इस जीत के बाद आर ट्रुथ और कार्मेला ने डांस ब्रेक शुरू कर दिया लेकिन तभी वहां लार्स सुलिवन का म्यूजिक बजता है और सुलिवन आकर ट्रुथ पर हमला कर देते हैं।-स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन डेनियल ब्रायन और रोवन ने ट्रिपल थ्रेट मैच में द उसोज़ और रूसेव- शिंस्के नाकामुरा को जोड़ी को मात दी।.@BeckyLynchWWE aka #Becky2Belts brought her championships back home to #WWEDublin and received quite the homecoming from the #WWEUniverse pic.twitter.com/AzFbtQHn2c— WWE (@WWE) May 9, 2019-स्मैकडाउन विमेंस टैग टीम चैंपियन द आइकॉनिक्स ने असुका और कायरी सेन को हराया। बिली के ने सेन को पिन किया। मैच के बाद असुका और कायरी सेन ने चैंपियंस पर हमला किया और जीत का जश्न मनाया।-ज़ेवियर वुड्स ने सैमी जेन को डिसक्वालीफिकेशन से हराया। मैच में केविन ओवेंस ने दखल दिया। WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन अपने दोस्त की मदद के लिए आएं और उन्होंने कहा कि वो ओवेंस से लड़ना चाहते हैं।-WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन ने केविन ओवेंस को 'ट्रबल इन पैराडाइज़' की मदद से मात दी। मैच के बाद एक बार फिर लार्स सुलिवन सामने आए और उन्होंने कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स को रिंग के बाहर फेंक दिया। इसका बाद उन्होंने केविन ओवेंस और सैमी जेन पर हमला करते हुए दोनों को रिंग के बाहर कर दिया। तब तक कोफी और ज़ेवियर वुड्स संभल चुके थे और उन्होंने लार्स सुलिवन पर हमला करते हुए उन्हें ढेर कर दिया और इसके बाद जश्न मनाया।-US चैंपियन समोआ जो ने ओपन चैलेंज रखा, जिसका जवाब देने मैट हार्डी आए। समोआ जो ने कोकिना क्लच की मदद से मैच अपने नाम किया।-बैकी लिंच ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड की। बैकी लिंच ने 'डिस आर्म हर' की मदद से शार्लेट को हराया और फिर दर्शकों के साथ इसका जश्न मनाया। होमटाउन क्राउड ने लिंच का जोरदार समर्थन किया। WOW @BeckyLynchWWE is HOME the place went mental #WWEDublin pic.twitter.com/g4VcmpYqc4— Ciarán Halpin (@Halpojr) May 9, 2019The #WWEChampion @TrueKofi in #WWEDublin ☘️🇮🇪 pic.twitter.com/0Vgi3xeKFu— ClodaghBennett (@ClodaghBennett1) May 9, 2019Oh @GregHamiltonWWE are you Big E in disguise? #WWEDublin look at those hips move pic.twitter.com/pKlJ6X4cQ4— Ciarán Halpin (@Halpojr) May 9, 2019Just arrived Ireland 🇮🇪 I always get chocolate stains on my pantsMy father he's going crazySay's I'm living in a tranceBut I'm dancing in the moonlight at #WWEDublin tonight pic.twitter.com/Dkqa7DyRxW— ASUKA / 明日華 (@WWEAsuka) May 9, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं