WWE रॉ का लाइव इवेंट अमेरिका के ओरेगन के यूजीन में हुआ। शो के दौरान रॉ के ज्यादातर बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया। शो की शुरुआत 6 मैन टैग टीम मैच के साथ हुई, जिसमें न्यू डे की टीम का सामना शाइनिंग स्टार्स और टाइटस ओ नील के साथ हुआ। शो में ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैमी जेन, बिग कैस, शेमस, सिजेरो, नेविल, साशा बैंक्स, बिग शो, केविन ओवंस जैसे स्टार्स ने हिस्सा लिया और शो को शानदार बनाने की पूरी कोशिश की। यूजीन में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजों पर एक नज़र: -पूर्व टैग टीम चैंपियन न्यू डे ने द शाइनिंग स्टार्स और टाइटस ओ नील को मात दी। -द गोल्डन ट्रुथ, सिनकारा ने बो डैलस, जिंदर महल को कर्टिस एक्सल को हराया। -ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना सैमी जेन के साथ हुआ। इस मैच को जीतने का दावेदार ब्रॉन को ही माना जा रहा था और ऐसा ही हुआ। -बिग कैस ने बुल्गेरियन ब्रूट रूसेव को मात दी। -रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने शेमस- सिजेरो की जोड़ी को हराया। -नेविल ने क्रूजरवेट चैंपियनशिप के मैच में सैड्रिक एलैक्जेंडर को मात दी। -विमेंस डिवीज़न के मैच में साशा बैंक्स, बेली, एलिसा फॉक्स ने मिलकर शार्लेट, डैना ब्रूक और नाया जैक्स को हराया। -बिग शो और WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस के बीच स्ट्रीट फाइट मैच हुआ, जिसमें बिग शो को जीत हासिल हुई।