कनाडा के वैंकूवर में लाइव इवेंट करने के बाद स्मैकडाउन की टीम लाइव इवेंट के लिए वापिस अमेरिका आई। 25 जून को स्मैकडाउन का लाइव इवेंट वॉशिंगटन के एवरेट में हुआ।
वैंकूवर में हुए लाइव इवेंट में शिंस्के नाकामुरा और जिंदर महल के बीच WWE चैंपियनशिप मैच होना था, लेकिन नाकामुरा कनाडा नहीं जा पाए क्योंकि उनको अमेरिका से कनाडा जाने में कुछ दिक्कत आ रही थी, लेकिन एवरेट में हुए लाइव इवेंट में जिंदर और नाकामुरा के बीच चैंपियनशिप मैच देखने को मिला।
वॉशिंगटन के एवरेट में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के सभी मैचों के परिणाम:
-शो की शुरुआत स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल मैच के साथ हुई। इस मैच में द उसोज़ ने न्यू डे और सिन कारा और मोजो राउली की जोड़ी को हराकर खिताब बरकरार रखा।
-परफेक्ट 10 के नाम से मशहूर टाय डिलिंजर ने एडन इंग्लिश के खिलाफ दर्ज की।
-अमेरिकन एल्फा और ब्रीजांगो ने द एस्सेंशन, एपिको और एरिक रोवन को हराया।
-नेओमी ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में कार्मेला को हराया और टाइटल बरकरार रखा।
-WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए के स्मैकडाउन के 3 बड़े स्टार्स केविन ओवंस, रुसेव और सैमी जेन के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ। केविन ओवंस ने इस मैच को अपने नाम किया।
-मिस्टर मनी इन द बैंक बैरन कॉर्बिन ने ल्यूक हार्पर को शिकस्त दी।
-WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच हुआ। इस मैच में द सिंह ब्रदर्स की वजह से जिंदर महल को जीत नसीब हुई।
-विमेंस डिवीजन के मैच में नटालिया और टैमिना स्नूका ने टीम बनाकर शार्लेट को बैकी लिंच को हराया।
@WWE SummerSlam Heatwave tour was on fire tonight! Share your photos with us #wweeverett ?: @dcongerphoto pic.twitter.com/b8CJQJufHP
— XfinityArena (@XfinityArena) June 26, 2017
Great seeing my man @BaronCorbinWWE tonight at #WWEEverett pic.twitter.com/o21wQlQ3Yk — Steve Migs (@ImSteveMigs) June 26, 2017
Great times tonight at #WWEEverett! @WWE pic.twitter.com/YpMl8sSgPk
— The Rock of Seattle (@999KISW) June 26, 2017
Funny moment at #WWEEverett when @BeckyLynchWWE and @MsCharlotteWWE grabbed WOO signs from the crowd. Then @NatbyNature ruined the fun.... pic.twitter.com/VXgW9eIjxe — Jubilee Le (@jubacca51) June 26, 2017
Published 26 Jun 2017, 13:01 IST#strongstyle has arrived at #wweeverett!!!! pic.twitter.com/g9gGpswxZb
— Adam Bobomb (@Adam13omb) June 26, 2017