WWE मंडे नाइट रॉ का लाइव इवेंट नॉर्थ कैरोलिना के फायेटविले में हुआ। रोमन रेंस एक बार फिर से मेन इवेंट में लौट आए हैं। पिछले हफ्ते के लाइव इवेंट्स में जॉन सीना नजर आए थे, लेकिन इस बार वो शो का हिस्सा नहीं थे। शो में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेमस, सिजेरो, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़, शेमस, सिजेरो जैसे स्टार्स ने हिस्सा लिया। फायेटविले में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -टैग टीम टाइटल के लिए हुए मैच में शेमस, सिजेरो ने मिलकर द हार्डी बॉयज़, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को शिकस्त दी। -क्रूजरवेट डिवीजन के मैच में जैंटलमैन जैक गैलेहर ने टीजे पर्किंस के खिलाफ जीत हासिल की। -ब्रे वायट का सामना अपोलो क्रूज़ के साथ हुआ, इस मैच को ब्रे वायट ने जीता। -डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिंस ने टीम बनाकर द मिज़ और कर्टिस एक्सल को शिकस्त दी। -साशा बैंक्स, बेली और डैना ब्रूक ने 6 विमेंस टैग टीम मैच में एलेक्सा ब्लिस, नाया जैक्स और एमा को पराजित किया। इस मैच में मिकी जेम्स गेस्ट रैफरी बनी हुई थीं। -फिन बैलर और इलायस सैमसन की दुश्मनी रॉ के बाद भी लगातार जारी है। बैलर ने इलायस पर कू डी ग्रा फिनिशर लगाकर जीत दर्ज की। -मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ। मैच के आखिरी पलों में रोमन रेंस ने स्ट्रोमैन को टेबल पर स्पीयर दिया और जीत हासिल की।