WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट साउथ कैरोलाइन के फ्लोरेंस शहर में हुआ। लाइव इवेंट में स्मैकडाउन रोस्टर के ज्यादातर सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स का सामना स्टील केज मैच में सैमी जेन के साथ हुआ। ये एक WWE चैंपियनशिप मैच था। मैच को जीतकर एजे स्टाइल्स ने शानदार तरीके से शो का अंत किया।
फ्लोरेंस शहर में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे:
-WWE स्मैकडाउन के पूर्व टैग टीम चैंपियन न्यू डे ने रूसेव और एडन इंग्लिश के खिलाफ जीत हासिल की। -परफेक्ट 10 के नाम से मशहूर टाय डिलिंजर ने माइक कनेलिस को हराया। अपना हील टर्न जारी रखते हुए उन्होंने जीत के बाद 'टेन, टेन' स्टाइल से सेलिब्रेट नहीं किया। -द ब्लजिन ब्रदर्स ने ट्रिपल थ्रैट टैग टीम मैच में द कोलंस और द एस्सेंशन को मात दी। -शिंस्के नाकामुरा ने बैरन कॉर्बिन के साथ हुए सिंगल्स मैच में जीत दर्ज की और फैंस का शानदार समर्थन हासिल किया। -WWE यूएस चैंपियन बॉबी रूड ने जिंदर महल के खिलाफ टाइटल मैच लड़ा। इस मैच में रूड की ही जीत हुई और जिंदर महल टाइटल जीतने से चूक गए। -शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच और नेओमी ने टैग टीम मैच में नटालिया, कार्मेला, लाना और टैमिना स्नूका को शिकस्त दी। -द उसोज़ ने चैड गेबल और शैल्टन बैंजामिन के खिलाफ अपने खिताब का बचाव किया। -शो के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच हुआ। इस मैच में एजे स्टाइल्स ने सैमी जेन को पराजित किया और अपने टाइटल को शानदार तरीके से रिटेन किया।