WWE का कारवां इस बार चार्ल्सटन पहुंचा। रविवार को एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी का आयोजन होगा और इससे पहले WWE सुपरस्टार्स ने यहां अपना जलवा दिखाया। पीपीवी को देखते हुए रॉ ब्रांड के कई शानदार मैच यहां हुए। फैंस का जबरदस्त समर्थन सुपरस्टार्स को मिला। चलिए नजर डालते है चार्ल्सटन में हुए लाइव इवेंट रिजल्ट्स पर -फिन बैलर ने रोल अप के जरिए बैरन कॉर्बिन को हराया। -इलायस और जिंदर महल ने हीथ स्लेटर और रायनो, द रिवाइवल और टाइटल वर्ल्डवाइट को हराया। -नो वे जोस ने कर्ट हकिंस को दी मात -बेली, एंबर मून और नटालिया ने लिव मोर्गन, सराह लोगन और मिक्की जेम्स को दी मात। -ब्रे वायट और मैट हार्डी ने द बी टीम को हराकर रॉ टैग टीम टाइटल डिफेंड किया। -ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस को हराया। -चैड गेबल ने माइक कनेलिस को हराया। मैच के बाद माइक ने कहा कि वो यहां से हारकर नहीं जाएंगे इसलिए उन्हें फिर नया प्रतिद्वंदी दिया जाए। इसके बाद बॉबी लैश्ले आ गए। -बॉबी लैश्ले ने माइक कनेलिस को हराया। -एलेक्सा ब्लिस ने साशा बैंक्स और नाया जैक्स को हराकर रॉ विमेंस टाइटल डिफेंड किया। -रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले ने जिगलर और ड्रू मैकइंटायर को हराया। It was a pretty great moment when @fightbobby put a headband on @RealMikeBennett. #WWECharleston pic.twitter.com/eNnwanNd3G — Aaron Varble (@TheVarble) July 14, 2018 This was a lot of fun. #WWECharleston- Wish it was easier to understand @IAmEliasWWE but that place has #TerribleAcoustics pic.twitter.com/cdQQ8qX4C5 — Aaron Varble (@TheVarble) July 14, 2018