मंडे नाइट रॉ का लाइव इवेंट इस बार अमेरिकन एयरलाइन्स डलास में हुआ। इस इवेंट धमाकेदार एंट्री ब्रॉक लैसनर ने मारी जिसको फैंस ने काफी पंसद किया। ब्रॉक हमेशा से ही स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में एक खतरनाक रुप में दिखे है वैसा ही इस इवेंट में दिखे। साथ ही इस इवेंट में रोमन रेंस , समोआ जो बेली जैसे सुपरस्टार्स ने भी इसमें शिरकत की। लाइव इवेंट के सभी मैचों के नतीजे-
एक बार फिर चैंपियन बेली और शार्लेट के बीच लड़ाई देखने को मिली। लेकिन अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हुए बेली ने फिर से शार्लेट को मात और अपने खिताब को बचाया।
They love the champ in #WWEDallas ? pic.twitter.com/f3vJrat1Lk
— Bayley's Da Champ ? (@BayleyPromoWWE) February 18, 2017
Walking into #WWEDallas tonight, like...? pic.twitter.com/WyAjra77bQ — Bayley (@HugifiedBayley) February 17, 2017
What a perfect human being. #WWEDALLAS pic.twitter.com/YGQEkhh1Ao
— ㅤ (@sethsregime) February 18, 2017
Thanks CHAMP! Her dream has come true and I have parent points! @itsBayleyWWE#alwaysthechamp#thankyou#WWEDallas#dreamfullfilerpic.twitter.com/D5BuD0ru5c — Jordan Sharrock (@jdsharrock) February 18, 2017नतीजा- बेली ने शार्लेट को हराया
गोल्डडस्ट, आर ट्रूथ, सिंकारा और कर्ट एक्सल Vs बो डालस, टाइटस ओ नील, द शाइनिंग स्टार्स को मात दी
इस 8 मैन टैग टीम मैच का रोमांच अच्छा चल रहा था कि ब्रॉक लैसनर ने इस मैच में अपनी एंट्री कर ली जिसको देखकर फैंस का जोश और भी ज्यादा बढ़ गया। रिंग में आते ही ब्रॉक ने सभी को सुपलेक्स दिया और रिंग को खाली कर दिया। इन सब के बाद पॉल हेमन ने बिग शो को ब्रॉक से लड़ने के लिए बुलाया।
The #beast #BrockLesnar and the #advocate #PaulHeyman have arrived. #WWEDallas A post shared by WWE (@wwe) on
ब्रॉक लैसनर Vs बिन शो
एक बार फिर ब्रॉक और बिग शो की दुश्मनी देखने को मिली लेकिन इस बार भी द बीस्ट मे बिग शो को अपने आगे टिकने नहीं दिया। ब्रॉक ने एफ-5 मार कर बिग शो को हरा दिया।
BUUHROCKKK LEEESSSSNAARRRR #WWEDallas pic.twitter.com/qUQCQhW38W — Darren (@djohn90) February 18, 2017
#TheBeast#WWEDALLASpic.twitter.com/hINaXIx48N — Albert Alvarez (@TheTexansGuru) February 18, 2017नतीजा- ब्रॉक ने बिग शो को हराया समोआ जो Vs सैमी जेन
ब्रॉक लैसनर की दखल के बाद एक और बड़ा मैच देखने को मिला जिसमें जो का सामना सैमी से हुआ। समोआ जो ने जिस तरह का रुप सैथ रॉलिंस के खिलाफ दिखाया था वैसा ही सैमी के खिलाफ दिखा। इस मैच को समोआ ने जीत लिया, साथ ही उम्मीद भी बन गई कि आने वाले पे-पर-व्यू फास्टलेन में समोआ और जो का मैच हो सकता है।
नतीजा- समोआ जो ने सैमी को मात दीWelcome to #WWEDallas @samoajoe_wwe. #Raw #SamoaJoe A post shared by WWE (@wwe) on
रोमन रेंस Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन
रॉ से चली आ रही दुश्मनी रॉयल रंबल में भी दिखी जबकि फास्टलेन में भी रेंस और स्ट्रोमैन का मैच तय किया गया। हालांकि इस मैच में रेंस ने स्ट्रोमैन को मात दी, रेंस फिर से स्ट्रोमैन को अपने स्पीयर की ताकत से मिलवाया।
Fan video of the ending at #WWEDallas tonight between @WWERomanReigns and Bruan Strowman. A nice finish. pic.twitter.com/Y3Pgo4U27v
— RomanReigns.Org (@RomanFansite) February 18, 2017
#wwedallas #romanvsstrowman credit chapis1027 A post shared by Robe Roman Empire (@robeamy_romanempire) on