ब्रॉक लैसनर की दखल के बाद एक और बड़ा मैच देखने को मिला जिसमें जो का सामना सैमी से हुआ। समोआ जो ने जिस तरह का रुप सैथ रॉलिंस के खिलाफ दिखाया था वैसा ही सैमी के खिलाफ दिखा। इस मैच को समोआ ने जीत लिया, साथ ही उम्मीद भी बन गई कि आने वाले पे-पर-व्यू फास्टलेन में समोआ और जो का मैच हो सकता है।
नतीजा- समोआ जो ने सैमी को मात दीWelcome to #WWEDallas @samoajoe_wwe. #Raw #SamoaJoe A post shared by WWE (@wwe) on
रोमन रेंस Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन
रॉ से चली आ रही दुश्मनी रॉयल रंबल में भी दिखी जबकि फास्टलेन में भी रेंस और स्ट्रोमैन का मैच तय किया गया। हालांकि इस मैच में रेंस ने स्ट्रोमैन को मात दी, रेंस फिर से स्ट्रोमैन को अपने स्पीयर की ताकत से मिलवाया।
नतीजा-रोमन रेंस से ब्रॉन स्ट्रोमैन को दी मात#wwedallas #romanvsstrowman credit chapis1027 A post shared by Robe Roman Empire (@robeamy_romanempire) on
Edited by Staff Editor