WWE का लाइव इवेंट इस बार डेड्रायट मे हुआ। इस शो में ब्लू ब्रांड के सभी बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। फैंस को चैंपियनशिप मैच के लिए स्टील केज मुकाबला दिखा। वहीं विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट ने फेटल 4 वे मैच लड़ा। जबकि शिंस्के नाकामुरा, रैंडी ऑर्टन की जोड़ी फिर दिखी लेकिन इस बार बॉबी रुड ने भी उनका साथ दिया। इस इवेंट में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। चलिए नजर डालते है डेट्रायट में हुए WWE के लाइव इवेंट के परिणामों पर-
-द उसोस ने द न्यू डे को हराकर ब्लू ब्रांड की टैग टीम चैंपियनशिप को बरकरार रखा। -सारा लॉगन और लिव मॉर्गन ने बैकी लिंच और नेओमी को हराया। रुबी राइय इस मुकाबले में रिंग साइड पर थी। - टाय डिलिंजर ने सिनकारा को मात दी। -रुसेव-एडन इंग्लिश और मोजो राउली ने जैक राइडर और द एसेंशस को हाराया। -बॉबी रुड, शिंस्के नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन ने बैरन कॉर्बिन, केविन ओवंस और सैमी जेन को पराजित किया। -स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए फेटल 4 वे मैच हुआ, जिसमें शार्लेट ने कार्मेला, नटालिया, टमिना स्नूका को हराकर खिताब अपने पास रखा। इस दौरान लाना रिंग साइड पर मौजूद थी। -मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच हुआ। एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराकर अपनी बादशाहत को कायम रखा हालांकि सिंह ब्रदर्स रिंग साइड पर थे।