WWE के दोनों रोस्टर इन दिनों यूरोप के दौरे पर हैं। 13 मई को WWE रॉ का लाइव इवेंट अन्डलुसिया के मलागा में हुआ। शो में कई शानदार मैच देखने को मिले। सैथ रॉलिंस ने जहां अपना इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल डिफेंड किया तो वहीं मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला हुआ। फैंस का भी अच्छा सपोर्ट यहां देखने को मिला। लगभग 6 हजार फैंस एरीना में मौजूद थे।
मलागा में हुए लाइव इवेंट के दौरान हुए मैचों के नतीजों पर एक नजर:
- WWE रॉ टैग टीम चैंपियन ब्रे वायट और मैट हार्डी ने द रिवाइवल और डॉल्फ जिगलर, ड्र्यू मैकंटायर को हराया। -फिन बैलर ने पिन के जरिए बैरन कॉर्बिन को मात दी। -नो वे जोस, ब्रीजांगो और टाइटस वर्ल्डवाइड ने द ऑथर ऑफ फेन, द एसेंसन, कर्ट हकिंस को हराया। ये 10 मैन टैग टीम मैच था। -सैथ रॉलिंस ने जिंदर महल को हराया अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की। सुनील सिंह ने इस मैच में दखलअंदाजी की लेकिन सैथ रॉ़लिंस ने उन्हें रिंग के बाहर भेजकर जीत हासिल की। -नटालिया, साशा बैंक्स, बेली, एंबर मून ने द रॉयट स्क्वायड, एलेक्सा ब्लिस को हराया। -बॉबी रूड ने इलायस को ग्लोरियस डीडीटी मारकर दी मात। -रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले ने समोआ जो, केविन ओवंस और सैमी जेन को मेन इवेंट में हराया। रोमन रेंस ने केविन ओवंस को स्पीयर देकर मैच खत्म किया।