WWE का लाइव इवेंट इस बार मुनरो में हुआ। इस इवेंट में फैंस को रोमन रेंस , सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार्स का मैच देखने को मिला। हालांकि मेन इवेंट में 6 मैन टैग टीम मैच हुआ जिसको काफी पंसद किया। इसके अलावा विमेंस चैंपियनशिप मैच, क्रूजरवेट चैंपियन, रॉ टैग टीम और इटंरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। नजर डालते हैं मुनरो में हुए रॉ के लाइव इवेंट के सभी मैच परिणामों पर-
-बॉबी रुड ने मोजो राउली को हराया। -रॉ विमेंस चैंपियन नाया जैक्स ने एलेक्सा ब्लिस , बेली और साशा बैंक्स को फेटल 4 में मात दी। -WWE क्रूजरवेट चैंपियन सैंड्रिक एलेक्सजेंडर ने कलिस्टो को हराकर खिताब बरकरार रखा। -डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर ने अपोलो क्रूज और टाइटस ओ नील को ढेर किया। -इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने इलायस को पराजित किया। -बैरन कॉर्बिन ने चैड गेबल पर जीत दर्ज की। -एंबर मून और नटालिया ने लिव मोर्गन और सारा लोगन को हारया। -रॉ टैग चैंपियन ब्रे वायट और मैट हार्डी ने टी बी (बो डैलास और कर्टिस एक्सल) को मात दी। आपको बता दे कि ब्रे वायट WWE सुपरस्टार बो डैलास के बड़े भाई हैं । -लाइव इवेंट के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेंस और फिन बैलर की टीम ने जिंदर महल, केविन ओवंस और सैमी जेन को हरा दिया।