WWE का लाइव इवेंट इस बार मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ। इस लाइव इवेंट में रॉ और स्मैकडाउन दोनों के सुपरस्टार्स के मैच देखने को मिले। मिक्स लाइव इवेंट को फैंस ने काफी पंसद किया क्योंकि इसमें शिंस्के नाकामुरा, ब्रॉन स्ट्रोमैन, रोमन रेस और एजे स्टाइल्स जैसे दिग्गजों ने शिरकत की। वहीं एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस को हरा कर यूएस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। आपको बता दें की लाइव इवेंट में चैंपियन बदलना काफी कम देखा जाता है। ब्रॉन स्ट्रोमैन का हालांकि मैच नहीं हुआ लेकिन रोमन रेंस और ब्रे वायट के मैच में इस सुपरस्टार ने दखल जरुर दिया। स्ट्रोमैन अब एक बड़े स्टार है तो उनकी एंट्री ही फैंस में अलग जोश पैदा कर देती है और वैसा ही मैडिसन स्क्वायर में देखने को मिला। कुल मिलाकर देखा जाए तो फैंस ने इस लाइव इवेंट को सबसे ज्यादा पसंद किया। MSG में हुए लाइव इवेंट के परिणामों पर एक नजर- -शिंस्के नाकामुरा ने डॉल्फ जिगलर को हराया। -आर ट्रुथ ने गोल्डस्ट को मात दी। -सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज की जोड़ी ने समोआ जो और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज को हराया। -एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस को हराकर यूएस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। -मिकी जेम्स, साशा बैंक्स , बेली ने रॉ विमेंस चैंपियम एलेक्सा ब्लिस, एमा और नाया जैक्स को हराया। -फिन बैलर ने 2 मिनट के अंदर ल्यूक गैलोज को मात दी। -रोमन रेंस ने ब्रे वायट को हराया लेकिन मैच के बाद बॉन स्ट्रोमैन के दी, फिर रोमन और ब्रॉन में फैंस को लड़ाई देखने को मिली। AJ IS THE NEW US CHAMP!! #WWEMSG pic.twitter.com/EyBNh8UaJA — TPW: #WWEGBOF (@TweetPW) July 8, 2017 and your newwwwwww US champion - @AJStylesOrg! #WWEMSG pic.twitter.com/s6RLrfcqEs — james mckenna (@chillhartman) July 8, 2017 AJ Styles! Wow that was incredible @AJStylesOrg new US champ! #WWEMSG pic.twitter.com/ZT0MCyWnBh — Kim (@kimberlasskick) July 8, 2017 I AM BLESSED TO SEE AMBROLLINS TOGETHER AGAIN BLESSED #WWEMSG pic.twitter.com/5MELP6lrPI — It's Jess (@jessskiddding) July 8, 2017 Thank you #WWEMSG !!! — Shinsuke Nakamura (@ShinsukeN) July 8, 2017