WWE फिर से अपने ओवरसीज़ दौरे पर है, और इस समय वो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में लाइव इवैंट कर रहे हैं। इस दौरे का पहला लाइव इवैंट कल हो भी गया। इस इवैंट में कई अच्छे स्टार्स लड़े, और कुछ बेहतरीन मैच भी हुए। इस बार की स्मैकडाउन में इसी इवैंट की वजह से कई बड़े स्टार्स मौजूद नहीं थे। इन स्टार्स में एजे स्टाइल और जॉन सीना का नाम मेन है। आइए नज़र डालते हैं इस बार के लाइव इवैंट के मूकबलों और उनके रिज़ल्ट्स पर। *अपोलो क्रूज़ ने शेमस को हराया *ब्रॉन स्ट्रोमन ने जे उसो को हराया लड़ाई में जे की आसानी से हार हो गई, लेकिन मैच के बाद जिमी उसो ने कई महीनो बाद वापसी की, आते ही इन दोनों ने ब्रॉन को डबल सुपरकिक मारी। *न्यू डे ने द क्लब को हराया *फिन बैलर ने क्रिस जैरीको को हराया *रुसेव ने टाइटस ओ नील को हराया *जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को हराया *साशा बैंक्स ने शार्लेट को हराया *सेमी ज़ेन ने केविन ओवन्स को हराया *रोमन रेन्स ने सैथ रॉलिन्स को हराया लोगों के हिसाब से ये लड़ाई काफी अच्छी रही, और सभी ने यहाँ रेन्स और सैथ के सभी मुव्स देखे। ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया को देखकर कहा जा सकता है की ये लड़ाई काफी क्लोज़ रही। अंत में यहाँ रेन्स की स्पीयर से जीत हुई।