WWE सुपरस्टार इस समय यूरोप के दौरे पर है। इस बार स्मैकडाउन का लाइव इवेंट प्राग में हुआ। ये लाइव इवेंट काफी शानदार हुआ। यहां कई शानदार मैच देखने को मिले। फैंस का सपोर्ट भी काफी मिला यहां कई चैंपियनशिप मैचों के अलावा कार्ड में कई शानदार मैच देखने को मिले। क्राउड का भी जबरदस्त समर्थन यहां देखऩे को मिला। डेनियल ब्रायन ने जहां टाय डिलिंजर के साथ मिलकर फाइट लड़ी तो वहीं मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स का जलवा देखने को मिला।
चलिए नजर डालते है प्राग में हुए लाइव इवेंट रिजल्ट्स पर:
-स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द ब्लजिन ब्रदर्स ने द उसोज और द न्यू डे को ट्रिपल थ्रैट मैच में हराया। -शैल्टन बैंजामिन ने सिनकारा को दी मात। -असुका, नेओमी ने लाना,पेटेन और बिली को टू ऑन थ्री हैंडीकैप मैच में हराया। -डेनियल ब्रायन और टाय डिलिंजर ने बिग कैस और द मिज को हराया। -WWE यूनाइटेज स्टेट्स चैंपियन जैफ हार्डी ने रूसेव को दी मात। -बैकी लिंच ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन कार्मेला को डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए हराया। -WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने शेमस, सिजेरो और नाकामुरा को हराया।