WWE लाइव आया सेलिना से और इसमें हिस्सा लिया रॉ रोस्टर ने। शो के मेन इवेंट में आमना सामना हुआ रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का सामना हुआ इलायस और रॉ टैग टीम चैंपियंस शेमस और सिजेरो के खिलाफ। इसके अलावा मैट हार्डी और ब्रे वायट की फिउड भी जारी रही। विमेंस डिवीजन में एक शानदार टैग टीम मैच देखने को मिला। सेलिना में हुए लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों के परिणाम: लाइव इवेंट के पहले मैच में फिन बैलर ने बो डैलस को हराया। द रिवाइवल ने राइनो और हीथ स्लेटर को टैग टीम मैच में मात दी। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हीथ स्लेटर को बुरी तरह से मारा। कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज ने अपोलो क्रूज और टाइटस ओ नील को टैग टीम मैच में हराया। गैलोज और एंडरसन इस मैच के दौरान काफी शानदार लगे और मैच को उन्होंने मैजिक किलर देकर अपने नाम किया। मैट हार्डी और ब्रे वायट के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला, अंत में हार्डी ने वायट को हराया। गोल्डस्ट ने कर्ट हॉकिंस को हराया। इस मैच में गोल्डस्ट हमेशा की तरह शानदार नजर आए। असुका औऱ बेली ने नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस को टैग टीम मैच में हराया। असुका ने ब्लिस को टैपआउट करा इस मैच को अपने नाम किया। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने 2 ऑन 3 हैंडीकैप मैच में इलायस और रॉ टैग टीम चैंपियंस सिजेरो और शेमस को हराया।