TLC पीपीवी से पहले सेंट लुईस में हुए लाइव इवेंट में कई बड़े मैच देखने को मिले। रोमन रेंस, ब्रे वायट, द मिज और द क्लब की गैरमौजूदगी में यह इवेंट इतना जबरदस्त नहीं था, लेकिन शो में जितने भी मैच हुए उन्होंने काफी एंटरटेन किया। लाइव इवेंट के मेन इवेंट में बदलाव किया गया और सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को शेमस और सिजेरो के खिलाफ डिफेंड किया। इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन और फिन बैलर के बीच भी एक शानदार मैच हुआ। मैट हार्डी का सामना रिवाइवल के डैश विल्डर के साथ हुआ, तो साशा बैंक्स और बेली की जोड़ी ने एलिशा फॉक्स और एमा की टीम का सामना किया, इस मैच में डैना ब्रुक स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका में थीं। इसके अलावा शो में एलेक्सा ब्लिस ने रॉ विमेंस चैंपियनशिप को मिकी जेम्स के खिलाफ डिफेंड किया।
सेंट लुईस में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों के परिणाम:
बेली और साशा बैंक्स ने एमा और एलिशा फॉक्स को हराया।
गोल्डस्ट और टाइटस ओ नील ने डैरेन यंग और कर्ट हॉकिंस को मात दी। इस मैच के साथ हॉकिंस की हारने की स्ट्रीक भी जारी रही। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने फिन बैलर को सिंगल्स मैच में हराया। मैट हार्डी ने डैश विल्डर को पिनफॉल के जरिए धूल चटाई। एलेक्सा ब्लिस ने मिकी जेम्स को हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया। कलिस्टो ने एंजो अमोरे को मात देते हुए क्रूजरवेट चैंपियनशिप को रिटेन किया। सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने शेमस और सिजेरो को हराकर रॉ टैग टीम टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।