WWE के दोनों रोस्टर के सुपरस्टार्स इन दिनों यूरोप के दौरे पर हैं। रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स अगले 2 हफ्तों तक यूरोप के अलग-अलग देशों में होने वाले लाइव इवेंट्स में शिरकत करेंगे और फैंस को एंटरटेन करने का काम भी करेंगे। WWE हर साल इस समय के दौरान यूरोप का दौरा करती है। कंपनी का मकसद दुनिया के ज्यादातर देशों तक अपने प्रोग्राम को पहुंचाना है ताकि WWE की पहुंच को दुनिया के हर कोने तक कायम किया जा सके। आइए नजर डालते हैं जर्मनी में हुए लाइव इवेंट के नतीजों पर।
जर्मनी के ओबरहौसन में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द ब्लजिन ब्रदर्स का सामना ट्रिपल थ्रैट टैग टीम मैच में द उसोज़, द न्यू डे के खिलाफ हुआ। ल्यूक हार्पर ने कोफी किंग्सटन को पिन करके मैच जीता। शैल्टन बैंजामिन ने सिंगल्स मैच में सिन कारा को शिकस्त दी। असुका, बैकी लिंच, नेओमी ने 6 विमेंस टैग टीम मैच में पेटन रॉयस, बिली और लाना को हराया। लाना ने असुका लॉक पर टैप आउट किया। डेनियल ब्रायन और टाय डिलिंजर की जो़ड़ी ने मिलकर बिग कैस और द मिज़ को मात दी। WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन जैफ हार्डी ने रुसेव को हराकर टाइटल को रिटेन किया। इस दौरान रुसेव के साथ एडन इंग्लिश भी मौजूद थे। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन कार्मेला का सामना शार्लेट फ्लेयर के साथ हुआ। इस मैच में डिसक्वालिफिकेशन के जरिए शार्लेट की जीत हुई। WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने मिलकर शेमस, सिजेरो, और शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ जीत हासिल की।