WWE इन दिनों यूरोप के दौरे पर हैं। जहां स्मैकडाउन का लाइव इवेंट स्कॉटलैंड के शहर ग्लासगो में हुआ। लाइव इवेंट के दौरान स्मैकडाउन के ज्यादातर बड़े स्टार्स ने हिस्सा लिया। WWE पूरे साल अमेरिका और दुनिया के कई सारे देशों में लाइव इवेंट्स का आयोजन कराती है। शो की शुरुआत 6 मैन टैग टीम मैच के साथ हुई। शो के दौरान विमेंस डिवीजन, टैग टीम डिवीजन समेत कई सिंगल्स मैच देखने को मिले। ग्लासगो में हुए स्मैकडाउन के लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम: -6 मैन टैग टीम मैच में सिन कारा, टायलर ब्रीज़, फानडैंगो ने मिलकर एडन इंग्लिश और द एस्सेंशन को मात दी। -स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी ने कार्मैला, बैकी लिंच, नटालिया और शार्लेट फ्लेयर को शिकस्त दी। -ल्यूक हार्पर ने अपनी वायट फैमिली के पूर्व साथी एरिक रोवन के खिलाफ जीत दर्ज की। -स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द उसोज़ ने अमेरिकन एल्फा के चैड गेबल और जेसन जॉर्डन को हराया। -द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल शिंस्के नाकामुरा ने द शो ऑफ डॉल्फ जिगलर को मैच में हराया। -वुल्फगैंग, ट्रैंट सैवन, WWE यूके चैंपियन टायलर बेट ने पीटर डन, टायसन टी-बोन और जॉसेफ कॉनर्स को मात दी। -WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन केविन ओवंस ने अपने पुराने दुश्मन सैमी जेन को पटखनी दी। -ग्लासगो में हुए लाइव इवेंट के मेन इवेंट मैच में ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिला। जिसमें रैंडी ऑर्टन, जिंदर महल और एजे स्टाइल्स आमने सामने थे। रैंडी ऑर्टन ने भारतीय मूल के रैसलर जिंदर महल को RKO देकर हराया।