WWE रॉ रोस्टर का लाइव इवेंट नॉर्थ डकोटा के ग्रैंड फॉर्क्स में हुआ। शो के दौरान WWE रॉ की यूनिवर्सल चैंपियनशिप को छोड़कर सभी चैंपियनशिप डिफेंड की गई। शो में क्रूजरवेट, टैग टीम चैंपियंस, IC चैंपियन और विमेंस चैंपियंस ने अपने टाइटल को डिफेंड किया। नॉर्थ डकोटा में हुए शो की शुरुआत फिन बैलर और ब्रे वायट के मैच के साथ हुई, वहीं अंत रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच से हुआ।
ग्रैंड फॉर्क्स में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:
-फिन बैलर का सामना अपने दुश्मन ब्रे वायट के साथ हुआ। इस सिंगल्स मैच में बैलर ने ब्रे वायट को मात दी। -नेविल ने WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच में नेविल को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए हराया। -टाइटस ओ नील और अपोलो क्रूज़ ने 4 मैन टैग टीम मैच में इलायस सैमसन और द रिवाइवल के डैश विल्डर को शिकस्त दी। -रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए 6 मैन टैग टीम मैच हुआ। इस मैच में चैंपियंस सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ की जोड़ी ने शेमस, सिजेरो और बो डैलस, कर्टिस एक्सल को मात दी। -एलैक्सा ब्लिस ने विमेंस डिवीजन के मैच में बेली, एमा, साशा बैंक्स और मिकी जेम्स के खिलाफ जीत हासिल की। -द मिज़ ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में जेसन जॉर्डन को शिकस्त देकर अपने टाइटल को डिफेंड किया। -शो के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ लास्ट मैन स्टैंडिंग में हुआ। इस मैच को रोमन रेंस ने अपने नाम किया।