WWE स्मैकडाउन का लाइव इवेंट ग्रैंड फोर्क्स में हुआ। WWE हर वीकेंड पर लाइव इवेंट्स का आयोजन करती है। इन लाइव इवेंट्स को अमेरिका के अलग-अलग शहरों में कराया जाता है। इनका टीवी पर प्रसारण नहीं होता। शो के मेन इवेंट में ट्रिपल थ्रैट मैच में डीन एम्ब्रोज का सामना एजे स्टाइल्स और द मिज़ के साथ हुआ। लाइव इवेंट के दौरान स्मैकडाउन के काफी सारे स्टार्स मौजूद थे, लेकिन शो में जॉन सीना, निकी बैला और बैकी लिंच मौजूद नहीं थे। ग्रैंड फोर्क्स में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: -शो की शुरुआत वायट फैमिली के सदस्यों के बीच लड़ाई से हुई, जिसमें ब्रे वायट ने ल्यूक हार्पर को हराया। -अमेरिकन एल्फा ने हीथ स्लेट, रायनो, द एस्सेंशन, ब्रीजांगो औऱ द उसोज़ को स्मैकडाउन टैग टीम टर्मऑइल मैच में शिकस्त दी। -द लोन वुल्फ बैरन कॉर्बिन ने कलिस्टो को मात दी। यह भी पढ़ें: -कलिस्टो ने एक और मैच लड़ा, जिसमें उन्होंने कर्ट हॉकिंस को परास्त किया। -स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन एलैक्सा ब्लिस ने कार्मैला के साथ टीम बनाकर नेओमी और नटालिया को हराया। -मोजो राउली ने वॉडविलंस के एडन इंग्लिश को मात दी। -डॉल्फ ज़िगलर ने अपोलो क्रूज को हराया। -मेन इवेंट मैच में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज़ और स्टाइल्स का सामना डीन एम्ब्रोज़ के साथ हुआ। इस मैच में डीन एम्ब्रोज़ की जीत हुई। ग्रैंड फोर्क्स में हुए लाइव इवेंट की फोटो और वीडियो: