21 जनवरी को फैंस को दो जबरदस्त लाइव इवेंट देखने को मिले। रॉ रोस्टर ने जहां बिंगहैम्टन में फैंस का मनोरंजन किया तो स्मैकडाउन रोस्टर ने कैरोलिना के फैंस का दिल जीता। कैरोलिना में हुए लाइव इवेंट में कुल मिलाकर 8 मैच देखने को मिले, जिसमेें से तीन मैच चैंपियनशिप के लिए हुए। शो के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स ने WWE चैंपियनशिप को स्टील केज मैच में सैमी जेन के खिलाफ डिफेंड किया, तो जिंदर महल को भी यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच मिला। कैरोलिना में हुए सभी मैचों के परिणाम: -न्यू डे ने रूसेव डे को एक अच्छे मैच में हराया। इस मैच में फैंस ने रूसेव डे को काफी सपोर्ट किया, लेकिन फिर भी उन्होंने हील का ही किरदार निभाया था। -टाय डिलिंजर ने माइक कनेलिस को सिंगल्स मैच में मात दी। मैच के बाद एक बार फिर डिलिंजर ने हील बनने की ओर इशारा किया। -ब्लजिन बदर्स ने ट्रिपल थ्रेट मैच में द कोलंस और द एसेंशन को मात दी। -शिंस्के नाकामुरा ने बैरन कॉर्बिन को किंशासा देकर इस मैच को अपने नाम किया। -बॉबी रूड ने जिंदर महल को हराकर यूएस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिेटेन किया। -शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच और नेओमी ने रूबी रायट, लिव मॉर्गन और साराह लोगन को सिक्स विमेन मैच में हराया। -द उसोज ने चैग गेबल और शेल्टन बेंजामिन को डबल सुपरकिक और स्पलैश देकर इस मैच को अपने नाम करते हुए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। -एजे स्टाइल्स ने सैमी जेन को एक खतरनाक स्टील केज मैच में हराते हुए WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया।