WWE इन दिनों जर्मनी के दौरे पर है और वहां के अलग-अलग शहरों में लाइव इवेंट्स का आयोजन कर रही है। WWE रॉ के लाइव इवेंट में काफी सारे मैच देखने को मिले। शो के दौरान कुल 8 मैच हुए, जिसमें यूएस चैंपियनशिप को छोड़कर सभी मैच हुए। लाइव इवेंट की शुरुआत एंजो-कैस ने की और शो का अंत केविन ओवंस और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से हुआ। ये एक नो होल्ड्स बार्ड मैच था। जर्मनी के हैनोवर में हुए लाइव इवेंट के सभी मैचों पर एक नजर: -शो के पहले मैच में एंजो-कैस का सामना जिंदर महल और रूसेव के साथ हुआ। एंजो-कैस को फैंस से जबरदस्त समर्थन मिला। इस मैच में एंजो-कैस को जीत मिली। -क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए नेविल का सामना रिच स्वॉन के साथ हुआ। नेविल अपना खिताब रिच स्वॉन के खिलाफ बचाने में कामयाब रहे। -कर्टिस एक्सल, सिन कारा और गोल्डन ट्रुथ ने बो डैलस, टाइटस ओ नील और शाइनिंग स्टार्स को 8 मैन टैग टीम मैच में मात दी। -महिलाओं के सिंगल्स मैच में नाया जैक्स और साशा बैंक्स आमने सामने थीं। नाया जैक्स ने साशा बैंक्स को पॉप अप समोअन ड्रॉप देकर हराया। -रॉ की टैग टीमों ल्यूक गैलोज़-कार्ल एंडरसन, सिजेरो-शेमस और न्यू डे के बीच मैच हुआ। ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन की जोडी अपना खिताब बचाने में कामयाब रही। -रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में बेली ने शार्लेट को मात दी। -ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सैमी जेन को सिंगल्स मैच में हराया। -क्रिस जैरिको बैसाखियों के जरिए रिंग में पहुंचे थे। वो फैंस को संबोधित कर रहे थे, तभी केविन ओवंस ने आकर उन पर पीछे से अटैक कर दिया। -शो के मेन इवेंट मैच में केविन ओवंस और रोमन रेंस का आमना सामना हुआ। दोनों ही स्टार्स ने एक दूसरे की जमकर धुनाई की। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मैच में दखल दिया और रोमन रेंस को पावरस्लैम देने की कोशिश की। तभी रोमन रेंस ने खुद को बचाते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन को टेबल पर स्पीयर दे दिया।
Another video from Roman spearing Strowman through a table at #WWEHannover from ankamita on Instagram pic.twitter.com/f1CEi92MYy
— AmbReigns Fans (@AmbReignsFans) February 25, 2017
Roman powerbombing Owens at #WWEHannover from dario_ink_95 on Instagram pic.twitter.com/HmazW6J9Kc — AmbReigns Fans (@AmbReignsFans) February 25, 2017
@WWERomanReigns kicking the hell out of @FightOwensFight and @BraunStrowman at #WWEHannover #wwegermany pic.twitter.com/Vxb19Sl3Ry
— Mr Tweet. (@rajeswar_nayak) February 25, 2017
#wwehannover @CesaroSource he can dance really good ?? @WWESheamus @WWECesaro pic.twitter.com/aTD4XqJW7E — Miki Kiki? (@MikiShadowheart) February 24, 2017
Yeah @IAmJericho is alive and we-... well not so well but I guess @FightOwensFight left him somehow alive Oo #WWEHannover pic.twitter.com/dCpagtT1b8
— Crossed Ropes (@CrRopes) February 24, 2017