WWE रॉ का लाइव इवेंट पैनसिल्वेनिया के हर्सी में हुआ। शो के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का आमना-सामना हुआ और दोनों स्टार्स ने एक दूसरे की खूब धुलाई दी। इसके अलावा शो में फिन बैलर का सामना जिंदर महल के साथ हुआ। रॉ टैग टीम चैंपियनशिप, क्रूजरवेट चैंपियनशिप और यूएस चैंपियनशिप के भी मैच देखने को मिले। हर्शी में हुए लाइव इवेंट के मैचों के नतीजे: -चोट के बाद हाल ही में वापसी करने वाले द डीमन किंग फिन बैलर का सामना भारतीय मूल के रैसलर जिंदर महल के साथ हुआ। इस मैच में बैलर ने जिंदर महल को मात दी। -द गोल्डन ट्रुथ, सिन कारा, कर्टिस एक्सल ने 8 मैन टैग टीम मैच में द शाइनिंग स्टार्स, बो डैलस, टाइटस ओ नील को हराया। -क्रूजरवेट चैंपियन नेविल का सामना चैंपियनशिप मैच में रिच स्वॉन के साथ हुआ, मैच में नेविल को जीत मिली। -यूएस चैंपियन क्रिस जैरिको भी लाइव इवेंट के दौरान एक्शन में नजर आए और उन्होंने सैमी जेन के साथ टीम बनाकर केविन ओवंस और समोआ जो को हराया। -रॉ विमेंस चैंपियन बेली और साशा बैंक्स ने टीम बनाकर शार्लेट और नाया जैक्स को हराया। -ल्यूक गैलोज़-कार्ल एंडरसन ने टैग टीम मैच में न्यू डे, सिजेरो-शेमस, एंजो और बिग कैस को फैटल 4 वे मैच में हराया। -शो के मेन इवेंट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना अपने पुराने दुश्मन रोमन रेंस के साथ हुआ। दोनों के बीच हुए एक अच्छे मैच के बाद रोमन रेंस ने जीत दर्ज की।